img-fluid

आशापुरा में 22 हेक्टेयर का क्षेत्र चकाचक करने पहुंची निगम की टीम

  • April 12, 2025

    • कल शाम से रातभर चलता रहा काम, सभा स्थल के लिए भी मैदान बनाया

    इन्दौर। महू के आशापुरा में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कामधेनु गोशाला का भूमिपूजन करेंगे और इसके लिए कल से नगर निगम का पूरा अमला 22 हेक्टेयर के क्षेत्र को चकाचक करने में जुटा हुआ है। कल भी रातभर वहां कई हिस्सों को समतल करने का काम चलता रहा और साथ ही सभा स्थल के लिए भी मैदान तैयार किया गया। नगर निगम को आशापुरा में मिली जमीन के बाद वहां अत्याधुनिक गोशाला का निर्माण करने के साथ-साथ गायों के उपचार के लिए हास्पिटल भी बनाए जाने की तैयारी है।


    निगम को गोशाला के लिए अब तक यह सबसे बड़ी जमीन मिली है। इसके पहले हातोद रेशम केंद्र के पास वर्षों पुरानी गोशाला में गायों को जैसे-तैसे रखा जाता था। कुछ दिनों पहले ही हातोद में नए शेड का निर्माण किया गया था, लेकिन जगह कम पडऩे के कारण कई बार गायों को अन्य गोशालाओं को निगम द्वारा सौंप दिया गया था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आशापुरा में ऊबड़-खाबड़ जमीन को व्यवस्थित करने के साथ-साथ वहां तमाम व्यवस्थाएं जुटाने के लिए कल से नगर निगम की टीम पूरे संसाधनों के साथ जुटी हुई थी। कल भी रातभर कई हिस्सों को समतल करने का काम चलता रहा और 10 हजार लोगों की क्षमता वाला मैदान तैयार किया गया। आज सुबह कई अधिकारियों ने कार्यक्रम के पहले वहां पहुंचकर तैयारियों का मौका-मुआयना भी किया था।

    Share:

    बारिश और ओलों के साथ 56 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी

    Sat Apr 12 , 2025
    शहर का मौसम बदला, तापमान में भी आई कमी, शहर को गर्मी से मिली थोड़ी राहत इंदौर। शहर में मौसम ने अचानक करवट बदली है। आसमान में कल से छाए बादल आज सुबह बूंदों और ओलों के रुप में बरसे। शहर के कई हिस्सों में सुबह कुछ देर के लिए तेज बारिश और ओले देखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved