• img-fluid

    प्लाटों पर तनी झुग्गियां हटाने पहुंचे निगम अमले के साथ मारपीट, पुलिस को भी नहीं बख्शा

  • February 28, 2024

    प्रोफेसर कॉलोनी में खाली प्लाटों पर झुग्गीवासियों का कब्जा हटाने को लेकर हंगामा

    निगम की महिला बाउंसर को नारियल फेंक कर मारा, हंगामा करते पकड़े युवक को भीड़ ने पुलिस की गाड़ी से छुडाया

    इंदौर। आज सुबह प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम (Municipal corporation and police team) ने प्रोफेसर कॉलोनी के एक निजी प्लाट पर कब्जा कर बनाई गई झुग्गियों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की तो वहां महिलाओं ने चक्काजाम करते हुए वहां से गुजर रही भंवरकुआं थाने की जीप को रोक लिया। कई युवक और महिलाएं जीप को घेरकर खड़े हो गए थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से झुमा-झटकी की तो पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पकडक़र जीप में बिठा लिया इस पर झुग्गीवासी उग्र हो गए और वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हाथ चलाना शुरु कर दिए। इसी दौरान निगम की एक महिला बाउंसर राज लक्ष्मी शिंदे को मौजूद महिलाओं ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। किसी महिला ने निगम की महिला बाउंसर को नारियल पानी भी फेंक कर मारा, जिससे वह वहीं गिर पड़ी।


    एप्पल हास्पिटल के सामने गली में आईडीए द्वारा आवंटित किए कई प्लाट प्रोफेसर कॉलोनी में बरसों से खाली पड़े थे और धीरे-धीरे उन पर झुग्गियां बनती रहीं। धीरे-धीरे वहां बड़े पैमाने पर कई लोगों ने झुग्गियां बना लीं और रहने लगे। इस मामले की शिकायतें प्लाट मालिकों ने आईडीए, प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग को भी की थीं। उस दौरान कार्रवाई कर कुछ झुग्गिवासियों को हटा दिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे फिर से वहां बस गए। निगम अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सुबह 8 बजे नगर निगम रिमूवल अमला पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचा था तो वहां सभी झुग्गीवासी इक_ा हो गए और हंगामा करने लगे। इसी बीच निगम की रिमूव्हल टीम के कर्मचारियों ने झुग्गियों का सामान बाहर निकालकर रखना शुरू कर दिया और तीन जेसीबी की मदद से तोडफ़ोड़ शुरू कर दी तो चक्काजाम करती महिलाओं ने महिला बाउंसर को घेरकर मारपीट शुरू कर दी, इस पर कई अन्य महिलाएं बाउंसर उन्हें तत्काल लेकर जीप की ओर दौड़ी। झुग्गीवासी उग्र होकर वहां आ रहे वाहन चालकों से भी अभद्र व्यवहार कर रहे थे। मौके पर स्थिति बिगड़ती देख बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य थानों के अधिकारियों को वहां बुलवाया गया है। निगम महिला बाउंसर के साथ हुई मारपीट को लेकर निगम के कर्मचारी भी उग्र हो रहें है।

    झुग्गियों पर चले बुलडोजर तो झुग्गीवासियों ने भंवरकुआं रोड पर कर दिया चक्काजाम
    तीन जेसीबी की मदद से वहां बनीं कई झुग्गियों को तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान महिला-पुरुष हंगामा करते हुए भंवरकुआं चौराहे के समीप सडक़ पर आ गए और चक्काजाम कर दिया। पहले एक लेन का यातायात बंद कर वे वहां बैठे थे, लेकिन बाद में झुग्गीवासियों की संख्या बढऩे पर उन्होंने दोनों लेन बंद कर दी और चक्काजाम शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी उन्हें वहां से हटाते रहे, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे। इसी के चलते कई बार उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई।

    झुग्गियों से मिला कई अत्याधुनिक सामान
    सुबह जब निगम की रिमूवल टीम के कर्मचारियों ने झुग्गियों का सामान खाली करना शुरू किया तो वहां से तीन-चार एप्पल मोबाइल, दस से बारह गाडिय़ों की बैटरियां और तलवार से लेकर फ्रिज, एलईडी और सीसीटीवी कैमरे तक मिले। वहां झुग्गीवासियों से ही कुछ लोगों ने किराना दुकान भी खाली प्लाट पर खोल ली थी।

    भंवरकुआं चौराहे से सपना संगीता तक जाने वाली सडक़ बैरिकेड्स लगाकर बंद की
    भंवरकुआं चौराहे के समीप सडक़ की दोनों लेन पर झुग्गीवासी जमा होकर हंगामा कर रहे थे और वहां आ रहे दो पहिया वाहन चालकों पर लपक रहे थे। इसी को देखते हुए भंवरकुआं पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया और सडक़ पर तैनात कर दिया, ताकि मामला और न बढ़े। कई झुग्गीवासियों का परिवार बच्चों सहित सडक़ों पर आ जाता था, दूसरी ओर पुलिसकर्मियों ने भंवरकुआं चौराहे से सपना संगीता की ओर जाने वाली सडक़ को बैरिकेड्स लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया था, वहीं टावर चौराहे से भंवरकुआं चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग को भी आवागमन के लिए पूरी बंद कर दिया गया था।

    Share:

    डूबती कांग्रेस को झटका, ढाई हजार नेता भाजपा में

    Wed Feb 28 , 2024
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस में मची भगदड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में शाजापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी, आगर नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष चौधरी केदारसिंह, शाजापुर जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved