img-fluid

बिचौली कांकड़ में 150 से ज्यादा बाधक मकानों को हटाने पहुंचा निगम का अमला

June 10, 2024

  • RE-2 सडक़ की बाधाएं हटाने का आज सबसे बड़ा अभियान…

इन्दौर। नगर निगम का अमला आज भारी भरकम पुलिस बल के साथ बिचौली कांकड़ में कार्रवाई करने पहुंच गया है। कई थानों का पुलिस बल मांगा गया है, ताकि कार्रवाई स्थल पर हंगामा न हो सके। आरई-2 सडक़ में बाधक 150 से ज्यादा मकानों के हिस्से हटाए जाने हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ और बस्तियों के भी बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई लगातार दो से चार दिनों तक चलेगी। नगर निगम द्वारा आरई-2 सडक़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है और इसमें बिचौली कांकड़ क्षेत्र में काम रुका पड़ा हुआ है, क्योंकि वहां कांकड़ की जमीन पर 150 से ज्यादा मकान दुकानों के हिस्से बाधक हैं और वहां रहने वाले परिवारों को नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई मल्टियों में फ्लैट दे दिए गए, मगर उसके बावजूद कई लोगों द्वारा मौके पर अपना कब्जा नहीं छोड़ा गया है।


नगर निगम अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक बिचौली कांकड़ के हिस्से में कई मकान बने हैं, जिन्हें हटाए जाने के लिए पूर्व में भी नोटिस जारी किए थे। शिवकंठ नगर, शिवमूर्ति नगर सहित कुछ बस्तियां हैं, जिनके मकान सडक़ की जद में आ रहे हैं। पूर्व में इन बस्तियों के रहवासियों की संंभागायुक्त कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी। निगम ने रहने वाले परिवारों के लिए पीएम आवास, योजना में फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया भी कर ली। कुछ बस्तियों के रहवासी फ्लैट में जाने को लेकर सहमत नहीं थे और इसी के चलेत यह विवाद कई दिनों से चल रहा था। आज कई थानों का पुलिस बल लेकर निगम का अमला बड़ी कार्रवाई करने पहुंच गया। निगम के रिमूवल अमले के करीब 100 से ज्यादा रिमूवल कर्मचारी और निगम की महिला बाउंसरों को मौके पर बुलवाया गया है।

Share:

हत्या की, नमक लपेटा और चंबल नदी किनारे गाड़ दिया; खुद बताई मर्डर की कहानी

Mon Jun 10 , 2024
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में ब्याज पर पैसे देने का काम करने वाले शख्स की निर्मम हत्या कर उसे चंबल नदी के किनारे गाड़ दिया. मामला खुलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सोनवीर सिंह के बेटे अरविंद गुर्जर के रूप में हुई है. अरविंद सहसों थाना के तहत आने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved