इंदौर (Indore)। नगर निगम राजस्व विभाग की टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चला रही है। आज निगम की टीम ने शहर की सबसे पाश कालोनी साकेत नगर में बकायादारों के यहां कार्रवाई की और चार लाख की राशि बकाया होने पर एक बंगले के बाहर जब्ती-कुर्की का बोर्ड लगा दिया।
कल भी नगर निगम की टीमों ने कई खाली प्लाटों पर जब्ती-कुर्की के बोर्ड लगाए थे। अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन आज सुबह निगम के आला अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व विभाग के मयंक जैन और उनकी टीम ने 370, साकेत नगर में रहने वाले वालिया के यहां कार्रवाई की और विभिन्न करों की करीब 4 लाख की राशि बकाया होने पर बंगले के बाहर जब्ती-कुर्की का बोर्ड लगाया।
राजस्व अधिकारियों का कहना है कि चूंकि परिवार बंगले में रह रहा था, इसलिए वहां बाहर ही बोर्ड लगाकर कार्रवाई की थी। अन्य बकायादारों के यहां भी टीम पहुंची थी, लेकिन उन्होंने बकाया राशि के चेक दे दिए। अधिकारियों का कहना है कि शहर के बड़े क्षेेत्रों में कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है और लाखों की राशि बकाया होने पर कई जगह जब्ती-कुर्की शुरू की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved