इंदौर। मास्टर प्लान की 23 सडक़ों का इस्तेमाल नगर निगम द्वारा केन्द्र सरकार से मिली विशेष मदद के तहत कराया जा रहा है। मगर इसके लिए तीन बार टेंडर बुलाना पड़े। हालांकि इससे निगम को 25 करोड़ रुपए का फायदा भी हुआ और इंदौर की ही दो फर्मों ने तीसरा बार भरे टेंडर में राशि घटा दी। अब चार पैकेजोंकी ये 23 सडक़ें अगले कुछ दिनों में बनना शुरू हो जाएगी। पूर्व में एक पैकेज की सडक़ों के टेंडर मंजूर हुए थे और अब शेष तीन पैकेजों के टेंडर भी 8 फीसदी कम दर पर आने के चलते मंजूर किए जा रहे हैं। अभी महापौर परिषद् की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इन टेंडरों को मंजूरी दी जाएगी और उसके बाद फिर परिषद् की बैठक में भी उसे रखकर मंजूर करेंगे। उसके पहले संबंधित फर्मों को वर्कऑर्डर देकर काम शुरू करवा दिया जाएगा।
जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया की महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार इन्दौर शहर की कुछ महत्वपूर्ण सडक़ो का चौड़ाई कम होने से सडक़ों पर यातायात का दबाव अधिक होने से नागरिको को आवागमन मे कठिनाई होती है, साथ ही ट्राफिक जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। भारत सरकार के ’’राज्यों को विशेष सहायता योजना‘‘ के अंतर्गत शहर की 23 मास्टर प्लान की महत्वपूर्ण सडक़ो के विकास हेतु 468.41 करोड़ रू. राशि स्वीकृत होकर निगम में प्राप्त हो चुकी है। उक्त सडक़ों के निर्माण से शहर का यातायात सुगम होगा, साथ ही शहर के समग्र विकास में उपयोगी साबित होगा।
पैकेज क्रमांक- 1 जिसी चौराहे से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक, नेमीनाथ चौराहे से जिंसी चौराहे तक, सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल तक, मच्छी बाजार चौराहे से चन्द्रभागा पुल तक , टी.सी.एस. से एम.आर.-5 तक लिंक रोड़ का, एम.आर.-10 से एम.आर.-12 को जोडऩे वाली लिंक रोड़ का , इस प्रकार 6 कि.मी. की 6 सडक़ों का सम्मिलित किया गया है। पैकेज क्रमांक- 2 एयरपोर्ट रोड (एरोड्रम थाने) से छोटा बांगड़दा गांव होते हुए एम.आर.-5 तक , एम.आर.-5 (बड़ा बांगडदा से पी.एम.ए.वाय. की मल्टी तक) , भमोरी चौराहे से एम.आर.-10 एवं राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक , सावेंर रोड़ पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक , भागीरथपुरा की 8 कि.मी. सडक़ 5 सडक़ों को सम्मिलित किया गया है। पैकेज क्रमांक- 3 एडवांस एकेडमी से रिंग रोड़ तक , ए.बी. रोड़ जी.पी.ओ. चौराहे से सरवटे बस स्टैण्ड तक , नेहरू प्रतिमा (मधुमिलन चौराहा) से छावनी पुल तक , वीर सांवरकर प्रतिमा से अटल गेट तक , एम.आर.-9 से मालवीय नगर गली नं. 2 होते हुए एल.आई. जी. लिंक रोड़ का की 8 कि.मी. लंबाई की 5 सडक़ों सम्मिलित किया गया है। पैकेज क्रमांक- 4 मुसाखेड़ी चौराहे से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों ओर सर्विस रोड़ निर्माण, किला मैदान रोड़ गुटकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार तक , कंडिलपुरा रोड़ (सुभाष मार्ग से इन्दौर वॉयर चौराहा तक) , रिंग रोड़ खजराना मंदिर द्वार से ज़मज़म चौराहे तक , ज़मज़म चौराहा से स्टार चौराहे तक , इन्दौर बायपास होटल प्राईड से सिटी फारेस्ट तक के लिए 6 सडक़ों को सम्मिलित किया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव,आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि उक्त टेण्डर की वित्तीय निविदाएं आज खोली गई। उपरोक्त कार्य हेतु प्रथम निविदा में जहां 7 से 8त्न अधिक की दरे प्राप्त हुई थी पुन: निविदा करने पर तीसरी बार 8त्न तक कम की दरे प्राप्त हुई है, जिससे 20 से 25 करोड़ रुपए की निगम को आर्थिक बचत भी हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved