इंदौर। प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान (famous singer sunidhi chauhan) का लाइव कांसर्ट का कार्यक्रम कल इंदौर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन को देखते हुए नगर निगम द्वारा आयोजन स्थल के संचालक के नाम पर नोटिस जारी किया गया था।
इसके परिणामस्वरूप इस कार्यक्रम के लिए निगम के खजाने में 16 लाख रुपए जमा हो गए। इनमें से 10 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में जमा किए गए हैं। इसके अलावा 6 लाख रुपए टिकट विक्रय से हुई आय के रूप में जमा किए गए हैं। अब नगर निगम इस तरह के होने वाले सभी कार्यक्रमों पर नजर लगाए हुए है। आने वाले दिनों में होने वाले दो अन्य कार्यक्रमों का भी टैक्स एडवांस में लेने के लिए पूरी तैयारी रखी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved