• img-fluid

    ऑनलाइन सिस्टम ठप होने से निगम को लग रहा करोड़ों का फटका

  • January 04, 2024

    इंदौर। बीते कुछ दिनों से निगम का ई-पोर्टल (e-portal) बंद पड़ा है जिसके चलते निगम को करोड़ों रुपए का फटका लग रहा है, क्योंकि ऑनलाइन (Online) कर जमा नहीं हो पा रहा है और सिर्फ मुख्यालय या झोन पर जाकर पैसा जमा कराने वालों को ही मेन्यूअल रसिद दी जा रही है।


    25 से 30 करोड़ रुपए से अधिक की पोस्टिंग नगर निगम पोर्टल ठप होने के चलते नहीं कर पा रहा है और न ही नए खाते खुल पा रहे हैं, दरअसल बीते कुछ वर्षों से निगम में ऑनलाइन ही कर प्रणाली शुरू की गई, जिसमें लोगों को भी संपत्ति, जलकर सहित अन्य करों को जमा करने की सुविधा मिल जाती है, हालांकि निगम काउंटरों पर भी रोजाना नकद या चेक के जरिऐ भी लोग राशि जमा करते हैं, मगर बीते 10-12 दिनों से साइबर अटेक के चलते नगर निगम का पोर्टल ठप पड़ा है, जिसके चलते संपत्ति, जलकर, कचरा, जलसंग्रहण शुल्क सहित बिल्डिंग परमिशन शुल्क के साथ अन्य टैक्स जमा नहीं हो पा रहे हैं और न ही उनकी पोस्टिंग हो पा रही है। एक तरफ नगर निगम की आर्थिक हालत अत्यंत खस्ता है, दूसरी तरफ रही-सही कसर ऑनलाइन भुगतान में आ रही इस रुकावट के चलते पूरी हो गई। भोपाल स्तर पर पोर्टल सुधार का कार्य चल रहा है, जिसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद निगम अधिकारियों ने जताई है। बकाया राशि के रिकार्ड भी नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे बकायादारों को न तो नोटिस जारी हो रहे ेहैं और न ही वसूली की प्रक्रिया में सख्ती हो पा रही है। अभी तो जो करदाता राशि जमा कराने आ रहे हैं, उनसे अनुमान या राउंड फिगर के आधार पर राशि जमा कराई जा रही है। नगर निगम को लाखों रुपए रोज का नुकसान उठाना पड़ रहा है और मेन्यूअल दी जाने वाली रसिदों में भी गड़बड़ी की आशंका है, क्योंकि पूर्व में भी संपत्तिकर, जलकर के मामले में इस तरह की अनियमितताएं सामने आती रही हैं। दरअसल सायबर अटैक के चलते प्रदेशभर के नगरीय निकायों के पोर्टल 31 दिसंबर से ही ठप पड़े हैं और इन्हें हैक करने की भी आशंका थी।

    Share:

    सम्पूर्ण निगम क्षेत्र टीडीआर के लिए रिसिविंग एरिया घोषित

    Thu Jan 4 , 2024
    नगर तथा ग्राम निवेश ने निगम सीमा में आने वाली सभी जमीनों के खसरों को किया शामिल, 281 वर्ग किलोमीटर का एरिया निर्धारित कर 15 दिन में बुलवाए दावे-आपत्तियां और सुझाव इंदौर, राजेश ज्वेल। लम्बे समय से ठप पड़ी टीडीआर पॉलिसी (TDR Policy) में रिसिविंग झोन तय करने की प्रक्रिया अब शासन स्तर पर फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved