इंदौर। कल नगर निगम के अधिकारियों ने पीपल्याकुमार गांव में पशुपालकों द्वारा बनाया गया बाड़ा ढहाने की कार्रवाई की। इससे पहले पशुपालकों और निगम टीम की बहस भी हुई। निगम द्वारा अब विभिन्न शिकायतों के मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में भी शहर के कई स्थानों पर पशुपालकों के बाड़े तोडऩे की कार्रवाई निगम की टीम द्वारा की गई थी और कुछ को मोहलत दी गई थी।
अलग-अलग वार्डों में फिर से पशुपालन की शिकायतें बड़े पैमाने पर आ रही हैं और सडक़ों पर भी आवारा पशुओं के जमघट नजर आने लगे हैं, जिसके चलते निगम टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कल रिमूवल टीम और झोन 22 के अधिकारियों ने पीपल्याकुमार गांव में बनाए गए पशुपालकों के बाड़े तोडऩे की कार्रवाई की। इनमें एक बाड़ा 1500 स्क्वेयर फीट के आसपास था। हालांकि वहां पशु नहीं मिले, लेकिन निगम ने शिकायत के आधार पर बाड़ा पूरी तरह ढहा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved