img-fluid

महालक्ष्मी नगर के राधिका पैलेस पर आज सुबह निगम की तोडफ़ोड़

  • February 25, 2025

    • अग्रिबाण ने उजागर किया था फर्जीवाड़ा, महालक्ष्मी नगर मेन रोड पर राधिका पैलेस में हुए निर्माण पर हुई कार्रवाई, बैंक सहित जिम को किराए पर दे डाला

    इन्दौर। निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर महालक्ष्मी नगर मेन रोड स्थित राधिका पैलेस के आवासीय भूखंड क्रमांक 52 और 53 पर निर्मित अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग पर चला। झोन क्र. 8, वार्ड 37 के अंतर्गत हुए इस अवैध निर्माण में 4 हजार स्क्वेयर फीट से ज्यादा का निर्माण मौके पर किया गया, जो कि पूर्ण रूप से अवैध था। पिछले दिनों अग्रिबाण ने ही यह फर्जीवाड़ा उजागर किया था, जिसके बाद निगमायुक्त श्री वर्मा ने नोटिस देकर मौके पर चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाया, मगर भवन स्वामी डॉ. मनीष पिता विश्वेश्वर भगत द्वारा निगम नोटिस की अव्हेलना कर मौके पर निर्माण कार्य जारी रखा।


    एचडीएफसी बैंक के साथ जिम को भी किराए पर उक्त बिल्डिंग दे डाली। आज सुबह अपर आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी झोन क्रमांक 8, गीतेश तिवारी, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन कल्याणे, भवन निरीक्षक राज ठाकुर सहित अधिकारी और रिमूव्हल अमले ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। यह भी उल्लेखनीय है कि महालक्ष्मी नगर मेन रोड पर सभी आवासीय भूखंडों पर इस तरह व्यवसायिक निर्माण हो रहे हैं। निगम का कहना है कि अब इस तरह की रिमूव्हल की कार्रवाई जारी रहेगी। दोनों आवासीय भूखंडों का अवैध रूप से संयुक्तिकरण भी इस मामले में कर लिया गया।

    Share:

    मुख्यमंत्री हेल्प लाइन को ‘हेल्प’ की जरूरत

    Tue Feb 25 , 2025
    5968 दु:खी-दर्दी लोगों ने मदद मांगी, केवल 624 का निराकरण 24 विभागों से लगाई गुहार, लेकिन मिले धक्के…निगम,पुलिस प्रशासन सबसे पीछे इंदौर। मुख्यमंत्री हेल्प लाइन को खुद ‘हेल्प’ की जरूरत है। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद 5344 आवेदक नियत समय के बावजूद धक्के खाने को मजबूर हैं। इन आवेदकों ने 24 विभागों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved