img-fluid

नमाज पढऩे गया ठेकेदार, आज तक घर नहीं लौटा

March 17, 2024

पहले रोजे के दिन गया था तराबीह पढऩे

इन्दौर। नमाज पढऩे के लिए गया एक ठकेदार लापता हो गया। घटना को एक सप्ताह हो गया। वह आज तक घर नहीं लौटा है। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुला पिता मुसीबत अली निवासी इशॉक कॉलोनी एक हफ्ते पहले रमजान (Ramjaan) की पहली तराबीह पढऩे के लिए घर से मस्जिद के लिए निकला था। इस दौरान वह मोबाइल (Mobile) घर पर ही रखकर गया था। नमाज के बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। अब्दुला मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। पिछले 15 साल से वह इंदौर में ही रह रहा था। परिजन को शंका है कि उसके साथ कहीं अनहोनी तो नहीं हुई है। उधर एक अन्य घटना में रावला बेटमा में एक नाबालिग भी लापता हुई है। उसकी भी पुलिस तलाश कर रही है।

Share:

शख्स ने घर पर की बिजली चोरी, कोर्ट ने लगाया 66 लाख रुपये का जुर्माना; जेल की सजा भी सुनाई

Sun Mar 17 , 2024
चूरू: चूरू जिले में एक व्यक्ति को बिजली चोरी करना बेजा भारी पड़ गया. कोर्ट ने आरोपी पर 66 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही उसे एक साल की जेल सजा सुनाई गई है. बिजली चोरी का यह मामला चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके से जुड़ा हुआ है. कोर्ट ने करीब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved