पहले रोजे के दिन गया था तराबीह पढऩे
इन्दौर। नमाज पढऩे के लिए गया एक ठकेदार लापता हो गया। घटना को एक सप्ताह हो गया। वह आज तक घर नहीं लौटा है। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुला पिता मुसीबत अली निवासी इशॉक कॉलोनी एक हफ्ते पहले रमजान (Ramjaan) की पहली तराबीह पढऩे के लिए घर से मस्जिद के लिए निकला था। इस दौरान वह मोबाइल (Mobile) घर पर ही रखकर गया था। नमाज के बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। अब्दुला मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। पिछले 15 साल से वह इंदौर में ही रह रहा था। परिजन को शंका है कि उसके साथ कहीं अनहोनी तो नहीं हुई है। उधर एक अन्य घटना में रावला बेटमा में एक नाबालिग भी लापता हुई है। उसकी भी पुलिस तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved