• img-fluid

    चंद्रगुप्त चौराहे से भानगढ़ तक की सडक़ का काम पैसा नहीं मिलने पर ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा

  • February 10, 2024

    • सडक़ की हालत इतनी बदतर कि लोगों के वाहन हो रहे हैं खटारा

    इंदौर। नगर निगम ने चंद्रगुप्त चौराहे से लेकर भानगढ़ तक की सडक़ का काम शुरू कराया था। 80 फीट चौड़ी इस सडक़ को कुछ हिस्सों में ही बनाया गया, लेकिन पैसों की दिक्कतों के चलते ठेकेदार ने अधूरा काम छोड़ दिया है और तब से सडक़ बदहाल है। रहवासियों से लेकर निगम की गाडिय़ों के वाहन चालक भी परेशान हैं, क्योंकि आए दिन गाडिय़ां खस्ताहाल सडक़ों के कारण खराब हो रही हैं।

    नगर निगम जनकार्य विभाग ने उक्त सडक़ का निर्माण कार्य एक वर्ष पहले शुरू करवाया था। 80 फीट चौड़ी सडक़ 8 करोड़ रुपए से बनाई जानी है। इसके लिए शुरुआती दौर में ठीक-ठाक काम चलता रहा, लेकिन बाद में भुगतान के मामले अटकने के चलते ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया। पौने दो किमी की इस महत्वपूर्ण सडक़ के अधूरे रहने से न केवल वाहन चालक और रहवासी परेशान हैं, बल्कि नगर निगम का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कबीटखेड़ी में है और उसके समीप ही कचरा ट्रांसफर स्टेशन है, जहां दिनभर कई बार निगम की गाडिय़ां और बड़े डंपर पहुंचते हैं। कई ड्राइवरों ने भी निगम अफसरों को सडक़ को लेकर शिकायत की है। रहवासियों का कहना है कि जगह-जगह से सडक़ इतनी खस्ताहाल है कि उनके वाहन खराब हो रहे हैं।


    आज अफसरों के साथ प्रभारी करेंगे दौरा
    जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक आज अफसरों के साथ चंद्रगुप्त चौराहे से भानगढ़ तक की सडक़ के मामले में दौरा करने पहुंचेंगे। वहां कई जगह सडक़ निर्माण कार्य में कुछ बाधाएं हैं और कुछ पेड़ ट्रांसप्लांट किए जाने हैं। ठेकेदार से निगम अधिकारियों ने चर्चा की और वहां काम शुरू कराने के निर्देश दिए, ताकि सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो सके। आज इस मामले में सारी दिक्कतों को दूर कर दो से चार दिनों में सडक़ का रुका हुआ काम फिर शुरू कराया जाएगा।

    Share:

    तेज धूप के साथ 3 डिग्री उछला दिन का पारा, अब भी सामान्य से 3 डिग्री कम

    Sat Feb 10 , 2024
    इंदौर। शहर के तापमान में गिरावट के बाद एक बार फिर बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। कल दिन में तेज धूप खिली। इसके साथ ही तापमान में 3 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। हालांकि दिन का तापमान अब भी सामान्य से 3 डिग्री नीचे बना हुआ है। दिन के बाद रात के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved