img-fluid

संजय नगर की बेकलाइन में ठेकेदार ने किया कमाल, ड्रेनेज की ऊंची लाइन बिछाई, घरों में घुस रहा है पानी

February 06, 2022

  • दर्जनों घरों में रोज ड्रेनेज का पानी भर जाता है, शिकायत करने पर अधिकारी निराकरण के नाम पर धमकाते हैं

इन्दौर। अनूप टाकीज (Anoop Talkies) के समीप वार्ड 44 के संजय नगर में रहवासियों के घरों में ड्रेनेज का गंदा पानी घुस रहा है और दर्जनों शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने मामलों का निराकरण लिखकर शिकायतें वापस करा दी हैं। अब रहवासी इस मामले को लेकर निगम कमिश्नर (corporation commissioner) से मिलकर अपनी पीड़ा बताएंगे।

शहर की कई बैकलाइनों (backlines) को नगर निगम संवारने का काम कर रहा है, लेकिन कई क्षेत्रों में ठेकेदारों की लापरवाही से आधे अधूरे काम पड़े हैं और कई जगह गलत कामों का खामियाजा रहवासियों (brunt residents) को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला संजय नगर में सामने आया है, जहां रहवासियों ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) से लेकर कई अन्य स्थानों पर शिकायतें की थीं, लेकिन 8 से 10 दिन के अंतराल में अधिकारियों ने शिकायतें खत्म करा दीं।


रहवासियों का कहना है कि उनकी बैकलाइन में ड्रेनेज (drainage) की नई लाइनें बिछाई, जिसकी ऊंचाई पूर्व से अधिक कर दी गई, जिसके कारण उनके घरों में ड्रेनेज का गंदा पानी आ रहा है और सुबह-शाम घर के लोगों को पानी की निकासी के लिए तमाम मशक्कत करना पड़ती है। रहवासियों का कहना है कि अब तक शिकायत निराकरण के नाम पर उन पर दबाव बनाकर शिकायतें हटवा देते हैं और पिछलेे पंद्रह दिनों (fifteen days) से यही स्थिति है। अब क्षेत्र के रहवासी संयुक्त रूप से निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) से मिलकर अपनी परेशानी बताएंगे।

संविद नगर का नाला फिर ओवरफ्लो, घरों में आया गंदा पानी
संविद नगर (samvid nagar) में नाले को सुधारने की तमाम कोशिशों के बावजूद समस्या का निदान होता नजर नहीं आ रहा है। वहां छोटी-छोटी गलियों में नाला ओवरफ्लो होने के कारण चेंबरों का गंदा पानी लोगो के घरों में भर रहा है। पिछले पांच दिनों से नाला ओवरफ्लो होने के कारण गलियों में भी गंदा पानी भरा है, जिसके कारण लोग वहां से गुजर नहीं पा रहे हैं। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि एक, दो दिन में समस्या का निराकरण (solution) नहीं हुआ तो वह सडक़ पर आकर मोर्चा संभालेंगे।

Share:

Hyundai ने लॉन्च की क्यूट लुक वाली छोटे साइज की कार, केबिन में मिली खूब सारी जगह

Sun Feb 6 , 2022
नई दिल्लीः ह्यून्दे ने पिछले साल अपने घरेलू मार्केट साउथ कोरिया में नई और पैसा वसूल कार कैस्पर लॉन्च की थी जो अल्ट्रा कॉम्पैक्ट यानी बहुत छोटे आकार की एसयूवी है. वहां के बाजार में पिछले साल पेश हुई इस कार को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया गया और अब साउथ कोरिया में इसके नए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved