इंदौर। वध के लिए कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर ले जाए जा रहे गोवंश को कल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुक्त करवाया। तेजाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि लोडिंग कंटेनर में वध के लिए गोवंश को ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने दिए गए वाहन नंबर की तलाश की तो वह एक गार्डन के सामने से गुजरता हुआ दिखाई दिया।
उसे घेराबंदी कर रोका और तलाशी ली तो उक्त कंटेनर में करीब 29 गोवंश को क्रूरतापूर्वक भर रखा था। हवा और पानी के बगैर उन पशुओं में से 2 ने कंटेनर में ही दम तोड़ दिया तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त करवाते हुए गोशाला भिजवाने का प्रबंध करवाया। पुलिस ने मामले में लोडिंग कंटेनर मालिक और चालक अफजल पिता इकबाल निवासी ज्योति नगर (शाजापुर) और उसके साथी लखन पिता गंगाराम परिहार निवासी ग्राम नजरपुर (उज्जैन) को पकड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved