• img-fluid

    कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 आज से पूरे देश में लागू

  • July 20, 2020

    • घटिया सामान बेचने पर जुर्माना और जेल
    • इस अधिनियम में मोदी सरकार ने किए कई बदलाव
    • उपभोक्ताओं के हितों की अनदेखी कंपनियों पर पड़ सकती है भारी

    नई दिल्ली। कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 आज से पूरे देश में लागू होगा। सरकार ने गुरुवार को कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट-2019 को पूरे देश में लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। नया कानून कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 का स्थान लेगा। नए कानून में ग्राहकों को पहली बार नए अधिकार मिलेंगे। उपभोक्ता किसी भी उपभोक्ता न्यायालयों में मामला दर्ज करा सकेंगे।
    पहले के कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। मोदी सरकार ने इस अधिनियम में कई बदलाव किए हैं। पहले इस नए कानून को जनवरी महीने में लागू करना था, लेकिन किसी कारण से लागू नहीं हो सका। फिर डेट बढ़ा कर मार्च महीने में कर दिया गया। मार्च महीने से देश में कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया और फिर लॉकडाउन लगने के कारण इसे लागू नहीं किया गया था।
    अब इस कानून के लागू हो जाने के बाद उपभोक्ता से संबंधित की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई शुरू हो जाएगी। खासकर अब ऑनलाइन कारोबार में उपभोक्ताओं के हितों की अनदेखी कंपनियों पर भारी पड़ सकती है। नए कानून में उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापन जारी करने पर भी कार्रवाई की जाएगी। नए उपभोक्ता कानून आने के बाद उपभोक्ता विवादों को समय पर, प्रभावी और त्वरित गति से निपटारा किया जा सकेगा।
    नए कानून के तहत उपभोक्ता अदालतों के साथ-साथ एक केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण बनाया गया है। इस प्राधिकरण का गठन उपभोक्ता के हितों की रक्षा कठोरता से हो इसके लिए की गई है। नए कानून में उपभोक्ता किसी भी सामान को खरीदने से पहले भी उस सामान की गुणवत्ता की शिकायत सीसीपीए में कर सकती है।

     

    Share:

    उत्तराखंड में बादल फटे, 14 की मौत, कई लापता

    Mon Jul 20 , 2020
    नई दिल्ली। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। यहां बादल फटने और पहाड़ों के दरकने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए। बारिश के कारण मुनस्यारी में बादल फटने के बाद अचानक गोरी नदी का जल स्तर बढ़ गया, जिसमें पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved