इंदौर। एक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Policeman commits suicide by hanging) कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद (domestic dispute) बताया जा रहा है। बाणगंगा की रघुवंशी कॉलोनी (Raghuvanshi Colony of Banganga) में रहने वाले सुनील पिता अर्जुनसिंह सेंगर (Sunil Father Arjun Singh Sengar) ने देर रात को फांसी लगा ली। उसकी पत्नी ने देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। फंदा काटकर उसे नीचे उतारा तो वह बेसुध था।
उसे रिश्तेदारों की मदद से अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सुनील परदेशीपुरा थाने में पदस्थ (Posted in Pardeshipura police station) था। भाई की मौत के बाद उसकी अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) हुई थी। उसके माता-पिता की भी पहले ही मौत हो चुकी है। कल उसने घर पर फोन लगाकर कहा था कि वह खाना नहीं खाएगा,पार्टी में जा रहा है। इसके बाद उसने घर पहुंचकर पत्नी से खाना मांगा। इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई। फिर दोनों सो गए। रात को सुनील ने यह कदम उठा लिया। सुनील के डेढ़ साल के एक बच्चे की जनवरी में बीमारी के कारण मौत हो चुकी है, जिसके बाद वह डिप्रेशन (depression) में रहने लगा था। पुलिस पता लगा रही है कि सुनील ने आत्महत्या क्यों की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved