• img-fluid

    संदीप तेल की हत्या का षड्यंत्र रचने वाला कर चुका है 20 लोगों की हत्या का प्रयास

  • January 30, 2022

    इंदौर।  विजय नगर क्षेत्र (Vijay Nagar Area) में हुए बहुचर्चित संदीप तेल (Sandeep Tel) हत्याकांड के दो साल बाद पुलिस (Police) ने हत्या का षड्यंत्र (Conspiracy) रचने वाले देवीलाल जाट को गिरफ्तार (Arrested) कर रिमांड (Remand) पर लिया है। उसका कहना है कि डकाच्या (Dakachaya) स्थित रोहित सेठी के फार्म हाउस (Farm House) पर हत्या की कहानी (Story) रची गई थी, जिसमें वह शामिल था। वह 20 लोगों की हत्या का प्रयास कर चुका है।


    जाट ने मंदसौर (Mandsaur), नीमच, जावरा और निंबाहेड़ा (Nimbahera) में हत्या के प्रयास की 20 घटनाओं की अंजाम दिया है। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi) ने बताया कि जाट निंबाहेड़ा (Nimbahera) में ढाबा चलाता है। उसने बताया कि शूटरों (Shooters) को लाने और उन्हें सुपारी देने की जिम्मेदारी सुधाकर मराठा ने उसे ही सौंपी थी। केबल कारोबारी रोहित सेठी के डकाच्या स्थित फार्म हाउस पर 11 जनवरी 2019 को संदीप की हत्या (Murder) का षड्यंत्र रचा गया था और 16 फरवरी 2019 को हत्या की थी। इसके पूर्व देवीलाल ने बताया कि उसने कुछ शूटर सुधाकर मराठा को उपलब्ध कराए थे। टीआई का कहना है कि देवीलाल पूछताछ के दौरान इधर-उधर की बात करके गुमराह करने का प्रयास भी कर रहा है। कल देर रात तक उससे पूछताछ की गई। उल्लेखनीय है कि यह शहर का चर्चित हत्याकांड (Massacre) था, जिसमें सुधाकर मराठा सहित कई शूटरों को आरोपी बनाया गया था। हालांकि अभी भी इस हत्याकांड (Massacre) की कई परतें खुल रही हैं।

    Share:

    यात्री एवं स्कूल बसों में फायर अलार्म सिस्टम लगाना हुआ अनिवार्य, धुआं उठते ही करेगा सतर्क

    Sun Jan 30 , 2022
    नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(Ministry of Road Transport & Highways) ने लंबी दूरी वाली यात्री बसों और स्कूल बसों(school buses) में फायर अलार्म और सप्रेशन सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है। मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, लंबी दूरी तय करने के लिए बनाई गई एवं संचालित की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved