सैंटो डोमिंगो। भारत सरकार के वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की खेप डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंची है।
डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर्स ने ट्वीट कर कहा कि भारत से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खेप डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंच गई है और जल्द ही फ्रंटलाइन पर काम कर रहे लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा।
डोमिनिकन रिपब्लिक के विदेश मंत्री रोबर्टो अलवारेज ने ट्वीट कर कहा कि संकट के समय में भारत ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 20000 डोज डोम के लोगों के लिए भेजी है। इसके साथ इन्होंने धन्यवाद भी दिया है।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वैक्सीन के कंसाइनमेंट के वहां पर पहुंचने की एक तस्वीर भी साझा की है।
उल्लेखनीय है कि भारत विश्व के बड़े दवा निर्माता देशों में से एक है और कोरोनाकाल में मदद स्वरूप कई प्रमुख देशों को वैक्सीन उपलब्ध करा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved