भोपाल। प्रदेश (Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच कराए गए दमोह विधानसभा (Damoh Vidhan Sabha) उपचुनाव के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। चुनाव लड़ रहे कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अजय टंडन (Ajay Tandan) समेत भाजपा के दमोह उपचुनाव के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) भी कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो चुके हैं। साथ ही अन्य नेता भी बड़ी संख्या में कोरोना (Corona) की चपेट में आए हैं। चुनाव में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस अधिकारी (Police officer) भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। ज्यादातर का इलाज दूसरे शहरों में चल रहा है।
दमोह उपचुनाव में भाजपा ने वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्र सिंह और गोपाल भार्गव को प्रभारी बनाया था। भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को ही कोरोना संक्रमित होने की सूचना जारी की है। गोपाल भार्गव भी कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। कांग्रेस के उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर भी कोरोना संक्रमित हैं। उनका इलाज झांसी में चल रहा था। राज्य शासन उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल लाई है। उनका चिरायु अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया गया कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उपचुनाव में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे आईजी सागर अनिल शर्मा और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उनका उपचार भी चिरायु अस्पताल भोपाल में चल रहा है। आईजी के दोनों बेटों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
बंद करना पड़ा भाजपा कार्यालय
दमोह उपचुनाव के मतदान से पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक साथ कई लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। तब प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेन्द्र शर्मा ने 10 दिन तक कार्यालय बंद रखने की सूचना जारी की थी। भाजपा के अन्य नेता भी कोरोना की चपेट में आए हैं। जिन्होंने दमोह चुनाव में भूमिका निभाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved