तेलंगाना। गधे के सामने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का जन्मदिन मनाने वाले कांग्रेस नेता व नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वेंकट बालमूर को गिरफ्तार किया गया है। उन पर गधा चोरी का आरोप है। पुलिस ने उन्हें गुरुवार रात हुजूराबाद शहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई टीआरएस नेताओं की शिकायत के आधार पर की गई है।
गधे के सामने जन्मदिन मनाने की थी प्लानिंग
17 फरवरी को तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) प्रमुख व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का जन्मदिन था। उनके जन्मदिन को मनाने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से अनोखी तैयारी की गई थी। पूरे प्रदेश में गधे के सामने केक काटकर केसीआर का जन्मदिन मनाने की योजना थी।
गधे के चेहरे पर लगाई थी केसीआर की तस्वीर
योजना के तहत कांग्रेस नेता वेंकट बालमूर ने गधे के सामने केसीआर का जन्मदिन मनाया। उन्होंने गधे के चेहरे पर तेलंगाना के सीएम की फोटो रखकर केक काटा। इसके बाद टीआरएस नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद वेंकट बालमूर को गधे की चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले बालमूर ने केसीआर के जन्मदिन पर गधे की तस्वीर के साथ उनकी नीतियों की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था कि, किसानों, छात्रों और बेरोजगार युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने के लिए। झूठे वादों, फर्जी प्रचार के लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved