• img-fluid

    मणिपुर में और उग्र हो सकता है संघर्ष, खुफिया विभाग का बड़ा दावा

  • September 11, 2024

    डेस्क: मणिपुर (Manipur) में महीनों से कुकी और मैतेई (Kuki and Meitei) के बीच चल रहा संघर्ष कम होने की जगह अब और बढ़ता जा रहा है. खुफिया विभाग (Intelligence department) की रिपोर्ट बताती है कि ये संघर्ष आने वाले दिनों में और उग्र हो सकता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने वेस्ट इंफाल के सेकमे इलाके में फिर से 27 अगस्त की शाम 6 बजे एक विधायक के सिक्योरिटी गार्ड्स से 3 एसएलआर राइफल और चार मैगजीन लूटी हैं. प्रदर्शनकारी फिर से इफाल में मौजूद सरकारी हथियारखाने को टारगेट कर लूट की साजिश रच रहे हैं. इसको लेकर वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

    अभी तक सरकारी हथियारखानों से करीब 8 हजार वेपन और इससे कहीं ज्यादा कारतूसों की लूट हो चुकी है. इसमें से करीब 30 प्रतिशत ही बरामदगी हो पाई है. फंडिंग के लिए दोनों समुदायों से जुड़े अराजकतत्व इस प्रदर्शन को और उग्र रूप देने के लिए कारोबारियों से जबरन उगाही कर फंड इक्कठा करने की साजिश रच रहे हैं.

    इनके टारगेट पर शहर की कई कंस्ट्रक्शन कंपनी और कारोबारी हैं. हाल ही में इसी कड़ी में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से 1 करोड़ रुपये की उगाही की गई है. दोनों समुदाय बफर जोन में तैनात असम राइफल के हटते ही एक दूसरे पर हमला करने की फिराक में लगे हैं. असम राइफल कई संवेदनशील जगह जहां दोनों समुदाय ने अपनी-अपनी फ्रंट लाइन बनाई हुई है, उसके ठीक बीचोबीच मौजूद है. इसे बफर जोन कहा जाता है.


    खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार के रास्ते चीन लगातार प्रदर्शनकारियों को न सिर्फ फंडिंग कर रहा है बल्कि हथियार भी सप्लाई कर रहा है. चीन का मकसद है कि मणिपुर में दंगे भड़काकर वहां तनाव को बरकरार रखना. ताकि इस मुद्दे को इंटरनेशनल फोरम पर उठाया जा सके. हाल ही में कुछ ऐसी घटनाएं भी देखी गई हैं, जब म्यांमार बॉर्डर से कुछ आतंकी संगठनों ने बॉर्डर के पहाड़ों में मौजूद गांवो में रहने वाले लोगों को रात के अंधेरे में निशाना बनाया. ताकि दोनों समुदायों के बीच हिंसा की आग को भड़काया जा सके.

    मणिपुर में छात्र डीजीपी और राज्य के सुरक्षा सलाहकार को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को राजभवन की ओर कूच की कोशिश कर रहे छात्रों की सुरक्षाबलों से झड़प हुई. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में रही. सरकार ने मंगलवार शाम एक आदेश जारी किया था. इसमें कहा कि छात्रों के उग्र आंदोलन के मद्देनजर इंटरनेट सेवा राज्य के केवल पांच जिलों में निलंबित रहेगी.

    Share:

    'पराठा खिलाओगे तब काम करेंगे...', DM की मांग पर फरियादी ने खोला टिफिन

    Wed Sep 11 , 2024
    औरेया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरेया (Aurea) से एक बड़ी मार्मिक तस्वीर (touching picture) सामने आई. यहां के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी (DM Indramani Tripathi) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी वो सुर्खियों में हैं. डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने पास शिकायत लेकर आए एक फरियादी के पास से लेकर एक पराठा खाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved