मुंबई। टीवी एक्टर रवि दुबे (tv actor Ravi Dubey) की हाल ही में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है कि उनके फैंस वो फोटो देख कर डर (Fans scared to see the burnt face) गए हैं. उन्हें इस हालत में पहले कभी नहीं देखा गया. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर अपनी वो तस्वीर दिखाई जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
मशहूर एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं. इस बीच रवि दुबे (Ravi Dubey) ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं. रवि दुबे (Ravi Dubey) का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी हालत देख आप भी खौफ में आ जाएंगे.
दरअसल रवि दुबे (Ravi Dubey) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रवि दुबे (Ravi Dubey) का चेहरा डरावना लग रहा है. एक तरफ से जहां उनके चेहरे पर घाव नजर आ रहे हैं तो वहीं चेहरा जला हुआ सा भी नजर आ रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं और इस तस्वीर के पीछे की कहानी जानना चाह रहे हैं.
बता दें कि रवि दुबे (Ravi Dubey) को कोई भी चोट नहीं लगी है और वो एकदम ठीक हैं. इसके साथ ही उनके चेहरे को ऐसा मेकअप करके बनाया गया है. वहीं ये भी बता दें कि रवि दुबे ने ये लुक, हाल ही में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज मत्स्य कांड के लिए अपनाया था. रवि दुबे मत्स्य कांड के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved