उज्जैन। नगर निगम (Municipal council) की हालत पिछले कई दिनों से खस्ता है और ठेकेदारों को भुगतान भी नहीं हो रहे हैं जिसे लेकर महापौर और आयुक्त भोपाल गए हैं। महापौर मुकेश टटवाल (Mayor Mukesh Tatwal) एवं नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक (Municipal Corporation Commissioner Ashish Pathak) आज भोपाल के लिए सुबह रवाना हुए। भोपाल में आज कंपाउंडिंग के नए नियम को लेकर नगरी प्रशासन की बैठक बुलाई गई जिसमें प्रदेश के सभी महापौर एवं निगम आयुक्त (Mayor and Corporation Commissioner) भाग ले रहे हैं। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया चुंगी क्षतिपूर्ति की जो राशि हमें हर महीने मिलती है उसमें से उज्जैन नगर निगम (Ujjain Municipal Corporation) द्वारा बिजली बिल भरने के बावजूद बिजली बिल की 13 करोड़ रुपए की राशि काट ली गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved