img-fluid

कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के हालात बदतर, दो बंद होने की कगार पर

July 10, 2024

व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कुछ और संसाधन खरीदेंगे

इन्दौर। शहरभर (Indore) के दस कचरा ट्रांसफर स्टेशनों (garbage transfer stations) में से तीन की हालत (condition) खराब (worse) है और दो बंद होने की कगार पर है। पलासिया, सिरपुर वाले ट्रांसफर स्टेशनों में तमाम दिक्कतों के चलते अघोषित रूप से वहां काम कम हो गया है।


नगर निगम की सफाई व्यवस्था का ढर्रा पिछले कुछ दिनों से फिर से बिगड़ गया है। जगह-जगह गलियों में कचरे का अंबार और समय पर कचरा नहीं उठाने की शिकायतें झोनलों पर पहुंच रही हैं। निगमायुक्त शिवम वर्मा रोज अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, इसके बावजूद हर जगह व्यवस्थाएं गड़बड़ हैं। नगर निगम के सभी वार्डों से आने वाले कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाने के लिए दस कचरा ट्रांसफर स्टेशन निगम द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर बनाए थे। इनमें कई जगह काम बेहतर ढंग से हो रहा है, लेकिन न्यू पलासिया और सिरपुर के समीप बनाए गए कचरा ट्रांसफर स्टेशन में लगे संसाधनों की कई दिक्कतों के चलते वहां पिछले कई दिनों से गाडिय़ां आना लगभग कम हो गई हैं। कचरे से भरी गाडिय़ां अन्य सेंटरों पर भेजी जा रही हैं। स्वास्थ्य समिति प्रभारी अश्विन शुक्ल के मुताबिक वहां दिक्कतों को लेकर आला अधिकारियों से चर्चा हुई है और जल्द ही उसे फिर से तैयारियों के साथ शुरू किया जाएगा। अभी पूूरे परिसर में पड़ा कचरे का अंबार हटाने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों सेंटरों पर कुछ अत्याधुनिक मशीनें लगाए जाने की तैयारी भी है।

नए तीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन और बनेंगे, जगह की खोज जारी
शुक्ल के मुताबिक शहर के कुछ स्थानों पर तीन और कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने की तैयारी है। इसके लिए कई स्थानों पर जमीनों की पड़ताल चल रही है, ताकि वहां पर स्टेशन बनाया जा सके। नए बनाए जाने वाले स्टेशनों पर अत्याधुनिक संसाधन लगाए जाएंगे, ताकि फिर से वहां दिक्कतें न आए। इसके लिए कई बड़ी कंपनियों सेे भी चर्चा की गई है।

Share:

राजस्थान के बजट में विकास की झलक, सड़कों का बिछेगा तार, नौकरी की होगी बौछार

Wed Jul 10 , 2024
जयपुरः राजस्थान की नवनिर्वाचित भजनलाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई नई परियोजनाओं का ऐलान किया. राजस्थान सरकार के इस बजट में विकास पर जोर दिया गया है. महिलाओं पर भी इस पूर्ण बजट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved