img-fluid

दानापुर-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन के भी हाल बुरे, 15 घंटे से ज्यादा लेट, यात्री हुए परेशान

May 18, 2023

  • पटना-इंदौर-महू स्पेशल जैसा हो गया हाल

इन्दौर (Indore)। इंदौर से बिहार (Indore to Bihar) तरफ जाने और बिहार से इंदौर (Bihar to Indore) तरफ आने वाली दोनों समर स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को परेशान कर रखा है। पटना-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन (Patna-Indore-Mhow Special Train) के बाद अब दानापुर-इंदौर-महू स्पेशल भी लेटलतीफी के नए-नए रेकॉर्ड बना रही है। जिस दानापुर स्पेशल ट्रेन को बुधवार शाम छह बजे इंदौर और शाम 6.45 बजे महू पहुंचना था, उसके गुरुवार सुबह नौ बजे तक आने के ठिकाने नहीं थे।

जानकारी लेने पर पता चला कि यह ट्रेन 15 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है। अग्निबाण ने पिछले दिनों समाचार छापकर यह बताया था कि महू-इंदौर से पटना के बीच चलाई जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बहुत ज्यादा देरी से चल रही है। खासतौर पर पटना से इंदौर आने वाली ट्रेन कभी 9, कभी 12 तो कभी 14 घंटे की देरी से चल रही है। अब यही हाल दानापुर से इंदौर होते हुए महू तक हाल ही में शुरू की गई स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 09342) का भी हो गया है। दरअसल, यह ट्रेन एक रैक से चलती है, यानी जो रैक इंदौर से दानापुर जाता है, वही रैक कुछ देर में दानापुर-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन के रूप में रवाना होता है।


इंदौर से जाते समय यह ट्रेन दानापुर और पटना, पांच-सात घंटे देरी से पहुंचती है। फिर वहां ट्रेन को रिशेड्यूल कर देरी से रवाना किया जाता है। वापसी में भी यह ट्रेन पांच-सात घंटे लेट हो जाती है, इसलिए इंदौर आते-आते यह ट्रेन 12-14 घंटे लेट हो जाती है। इधर, भरी गर्मी में इस अनाप-शनाप लेटलतीफी ने यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी है। सीमित ट्रेनें होने के कारण इन्हीं स्पेशल ट्रेनों में चलना उनकी मजबूरी है और वे स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे को नियमित ट्रेन की तुलना में ज्यादा किराया भी चुका रहे हैं।

जीएम को की थी शिकायत
पटना-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन के घंटों लेट चलने की शिकायत पत्रकारों ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोककुमार मिश्र से की थी। तब उन्होंने बताया था कि अत्यधिक ट्रेन ट्रैफिक होने के कारण ट्रेन ज्यादा लेट हो रही है। हालांकि, तब जीएम ने भरोसा दिया था कि वे दूसरे जोन में बात कर ट्रेन को बहुत ज्यादा लेट नहीं करने की चर्चा करेंगे, लेकिन लगता है इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Share:

Aligarh के इस ऐतिहासिक मंदिर में मुस्लिमों की एंट्री बैन, जानें वजह

Thu May 18 , 2023
अलीगढ़: अलीगढ़ के हजारों वर्ष पुराने ऐतिहासिक हनुमान जी के मंदिर में मुस्लिम महिला और पुरुषों की एंट्री को बैन किया गया है. इतना ही नहीं हिंदू महिला और पुरुष भक्तों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया गया है. छोटे कपड़े और कटी फटी जींस पहनकर मंदिर में प्रवेश वर्जित किया गया है. कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved