औबेदुल्लागंज, भूपेंद्र मेहरा। ओबादुल्लागंज में कई महीनों से नहीं हुआ कचरा साफ वार्ड 14 में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक जयसवाल अनिल जयसवाल और संदीप जयसवाल के निवास के पीछे और बगल की नाली में कचरा और गंदा सड़ा मलवा भरा हुआ है मगर दो महा से शिकायत करने के बावजूद भी आजतक साफ नहीं हुआ वार्ड के ही आकाश जैन अनिल शर्मा श्रीमती कृष्णा नरवरिया दिनेश सेन पंजाबी दीदी पिंकू भोले एवं सुरेश चावला भबलपुरी समाज के अध्यक्ष बल्लू अरोड़ा आदि ने बताया कि वार्ड 14 की तरफ नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही है सीएमओ विजय तिवारी ने बताया कि मैं दिखवाता हूं सफाई के लिए दरोगा से कहता हूं।
लाखों खर्च के बाद ये हाल
ओबेदुल्लागंज नगर में इन दिनों नगर परिषद् की उदासीनता के कारण समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है । आपको बता दें कि, नगर में सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है । आधी से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हुई है । इसी के साथ लाखों रूपये खर्च करके लगायी गयी हाई मास्क लाइट भी प्रदर्शनी का आइटम बन कर रह गयी है । नियमित सफाई न होने की वजह से नगर में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए है । नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियों का पानी रास्ता भटक कर सड़कों पर पसरे हुए आसानी से देखा जा सकता है । रहवासियों को अब यह डर सताने लगा है कि, नालियों का भरा हुआ यह पानी मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का कारण न बन जाये ।
मुखिया ही सुस्त
सड़को पर भरे नाली के इस पानी की वजह से रहवासी क्षेत्रों में मच्छरों की भरमार हो रही है । यहां आपको बता दे कि, ओबेदुल्लागंज नगर परिषद् में सफाई कर्मचारियों की संख्या सेकड़ो में होने के बाद भी रहवासी क्षेत्रों में साफ सफाई नियमित और सही ढंग से नहीं हो रही है । नगर पंचायत के सीएमओ की सुस्त कार्यशैली की वजह से नगर में यह चर्चा है कि, जन-प्रतिनिधियों के बगैर नगर पंचायत में कोई भी काम कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है । यहाँ जनता की सुनने वाला कोई नहीं है व्यापारी विशाल अग्रवाल ने बताया कि, रेहटी रोड पर ब्रिज के निचे कचरे का ढेर हमेशा लगा रहता है । महीनों तक सफाई नहीं होती है।
इनका कहना है
नगर में बारिश से पहले नालो की सफाई प्रति वर्ष की जाती थी लेकिन इस वर्ष यह सफाई केवल कागजी होकर ही रह गयी है । जिसकी वजह से नालियों और बारिश का पानी घरों में घुस रहा है ।
अनिल जयसवाल, पूर्व पार्षद कांग्रेस वरिष्ठ नेता
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved