img-fluid

Accident के समय कार के Airbag नहीं खुले तो कंपनी को देना होगा हर्जानाः SC

April 24, 2022

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा है कि कार की टक्कर (Accident) के समय एयरबैग (Airbag) नहीं खुलना दंडात्मक मुआवजा का कारण होगा. कंपनी को इसमें उपभोक्ता को मुआवजा देना ही देना होगा। शीर्श अदालत ने गुरुवार को हुंडई क्रेटा के एक मामले में सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की है।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एयरबैग सिस्टम (airbag system) उपलब्ध कराने में कार निर्माता की नाकामी पर दंडात्मक हर्जाना लगाया जाना चाहिए, जिससे कि भय पैदा हो सके. जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की बेंच ने अपने आदेश में यह बात कही.

क्या है मामला
राष्ट्रीय आयोग ने दिल्ली उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें हुंडई क्रेटा के एयरबैग न खुलने के कारण एक्सीडेंट के समय सिर, छाती और दांतों में चोट लगने वाले उपभोक्ता को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया था. राष्ट्रीय आयोग ने हुंडई की अपील को खारिज करते हुए राज्य आयोग के आदेश को बरकरार रखा. इसके खिलाफ हुंडई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी>

हुंडई का कहना था कि सामने से टक्कर के एक विशेष कोण (30 डिग्री से कम), बल और घर्षण होने के बाद ही वाहन के एयरबैग खुलते हैं लेकिन कोर्ट ने कहा कि यह बात मैन्युअल में नहीं लिखी गई थी कि एक विशेष प्रकार की टक्कर के बाद ही एयरबैग्स खुलेंगे।

Share:

Criminals के हौसले बुलंद, उपराष्ट्रपति के नाम पर ठगी की कोशिश, भेजे व्हाट्सऐप मैसेज

Sun Apr 24 , 2022
नई दिल्ली। इंटरनेट (Internt) की दुनिया में साइबर अपराधी (cyber criminals) कई लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. लेकिन अब इन अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे उपराष्ट्रपति (Vice President of India) जैसी शख्सियत का नाम इस्तेमाल करके लोगों से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल खुद को उपराष्ट्रपति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved