• img-fluid

    कर्मचारी की ईमानदारी पर कंपनी को हुआ गर्व, गिफ्ट में दे डाली 45 लाख रूपये की मर्सिडीज

  • February 11, 2022

    नई दिल्ली। लोग करियर में तेजी से तरक्की करने के लिए नौकरी बदलते रहते हैं. हाल के दिनों में तो यह ट्रेंड काफी बढ़ गया है. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो लंबे समय तक एक ही कंपनी (company) के साथ बने रहते हैं. कंपनियां ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहित(encouraged) भी करती हैं. केरल की एक कंपनी (company) ने तो अपने एक वफादार कर्मचारी को प्रोत्साहित करने (encouraging loyal employees) के लिए ऐसा काम कर दिया, जिससे हर कोई हैरान हो गया. कंपनी ने अपने पुराने कर्मचारी (old employees) को सर्विस के बदले ब्रैंड न्यू मर्सिडीज कार गिफ्ट (Brand New Mercedes Cargift for Service) कर दी.


    यह काम किया है केरल के बिजनेसमैन एके शाजी (Ak Shaji) ने. वह रिटेल आउटलेट चेन MyG के मालिक हैं और केरल में उनके 100 से ज्यादा स्टोर चल रहे हैं. उन्होंने अपने साथ पिछले 22 साल से काम कर रहे कर्मचारी सीआर अनीश को करीब 45 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज जीएलए क्लास 220 डी (Mercedes-Benz GLA Class 220d) गिफ्ट की. शाजी ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया.
    एक वीडियो में शाजी कार गिफ्ट करने के बाद कर्मचारी अनीश की तारीफ कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि अनीश महज कर्मचारी न होकर उनके अच्छे दोस्त हैं. वह कहते हैं, ‘डियर अनीश, आप पिछले 22 साल से हमारे लिए एक मजबूत स्तम्भ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आप इस गिफ्ट को पसंद करेंगे.’ वहीं सीआर अनीश ने गिफ्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज है.
    सीआर अनीश तब से शाजी के साथ काम कर रहे हैं, जब रिटेल आउटलेट फर्म MyG बनी भी नहीं थी. फिलहाल वह MyG में चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर हैं. वह इससे पहले शाजी के बिजनेस में मार्केटिंग, मेंटनेंस, यूनिट डेवलपमेंट समेत कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. शाजी इससे पहले भी अपने कर्मचारियों को इस तरह सरप्राइज कर चुके हैं. करीब 2 साल पहले उन्होंने अपने 6 कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की थी.

    Share:

    नए नियम, बाहर से आने वाले यात्रियों को लिए होम क्वारंटाइन जरूरी नहीं

    Fri Feb 11 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने अंतरराष्ट्रीय आगमन (International Arrival) के लिए दिशा-निर्देशों (Guidelines) में संशोधन किया है, जिसमें सिफारिश की गई कि सभी यात्री पहले की तरह सात दिनों के होम क्वारंटीन (Home Quarantine) के बजाय अगले 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करें. 14 फरवरी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved