44 किमी लंबी सडक़ पर खर्च होंगे 750 करोड़
इंदौर। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Road Development Corporation) जुलाई तक इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन (Indore-Ujjain six lane) प्रोजेक्ट का काम करने वाली कंपनी का चयन कर लेगा। इसके लिए टेंडर (Tender) प्रक्रिया पूरी हो गई है और कंपनियों के टेंडर आ गए हैं। 44 किलोमीटर लंबी इस सडक़ के चौड़ीकरण पर लगभग 750 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है।
अरबिंदो से हरिफाटक तक दो साल में बनेगा
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड अरबिंदो हॉस्पिटल से उज्जैन के हरिफाटक तक बनाया जाना है। 45 मीटर चौड़ाई में बनने वाले इस स्टेट हाईवे के लिए जमीन की ज्यादा जरूरत नहीं है, इसलिए तेजी से इसका काम हो सकता है। एमपीआरडीसी ठेका लेकर काम पूरा करने के लिए एजेंसी को दो साल की समयसीमा देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved