• img-fluid

    शाहरुख खान के बंगले की सुरक्षा करने वाली कंपनी को दिया गया महाकाल लोक की सुरक्षा का जिम्मा

  • June 13, 2023

    उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple located in Ujjain) में रोजाना हजारों और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. जब से महाकाल लोक का लोकार्पण (Launching of Mahakal Lok) हुआ है तब से संख्या में इजाफा हुआ है. महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां के सुरक्षा इंतजाम का जिम्मा (charge of security) महाराष्ट्र की एक कंपनी (Company of Maharashtra) को सौंप दिया गया है.

    क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा लि अब महाकाल मंदिर में सुरक्षा इंतजाम करेगी. मंदिर प्रबंध समिति ने महाराष्ट्र की कम्पनी के हाथों में सुरक्षा की कमान सौंप दी है. ये कंपनी अभी तुलजा भवानी मंदिर, बीएमसी,तमिलनाडु सरकारी अस्पताल,HDFC और HSBC बैंक,डि मॉर्ट, फीनिक्स मॉल ,मुम्बई एयरपोर्ट सहित शाहरुख खान के बंगले मन्नत की सुरक्षा संभाल रही है. कम्पनी जल्द ही 500 लोगों को मंदिर की सुरक्षा के लिए उतारेगी. सुरक्षा कर्मियों की नए सिरे से भर्ती होगी और केएसएस के कुछ कर्मचारी इधर उधर होंगे.

    क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा लि 15 जून से महाकालेश्वर मंदिर में मोर्चा संभालेगी. साथ-साथ महाकाल लोक का भी काम भी देखेगी. इस बार जिस कम्पनी को ठेका मिला है वो मुम्बई मेट्रो से लेकर कई बड़े मंदिर और बॉलीवुड एक्टर के घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालती है. शाहरुख़ खान का बंगला मन्नत की सुरक्षा भी इसी कम्पनी के हाथों में है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 400 कर्मचारियों के साथ मोर्चा संभालेगी वही कंपनी से कांटेक्ट 500 कर्मचारियों का हुआ है.

    महाकाल मंदिर में शुरुआत में कम्पनी अपने 400 कर्मचारियों के साथ गुरुवार से मोर्चा संभालेगी. कम्पनी के साथ 500 लोगों का कांट्रेक्ट हुआ है. आने वाले दिनों में महाकाल मंदिर में भीड़ को देखते हुए इसे और भी बढ़ाया जा सकता है. महाकाल लोक का दायरा बढ़ने के बाद अब महाकाल लोक, हरसिद्धि मंदिर, बड़े गणेश मंदिर, त्रिवेणी पार्किंग,भारत माता मंदिर सहित महाकाल थाने तक का एरिया ये कंपनी कवर करेगी. अभी तक महाकाल मंदिर में केएसएस कंपनी सुरक्षा व्यवस्था संभालती थी. अब उसके बदले क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा लि के पास होगी सुरक्षा.

    मंदिर में सुरक्षा के ठेके के लिए 9 कंपनियों ने निविदा डाली थी. 7 कंपनियों को तकनीकी बीड में 100-100 अंक मिले. एंजिल, बालाजी, सीआईएस, फर्स्टमेन, रक्षा और सिंह इंटेलिजेंस सहित क्रिस्टल इंटीग्रेटेड को 100-100 अंक मिले. पायोनियर को 90 और आरएस सिक्यूरिटी को 95 अंक मिले थे. सभी 9 कंपनियों को वित्तीय निविदा की पात्रता मिल गई. निविदा में शर्त थी कि अगर स्कोर बराबर रहा तो बीते तीन वर्षो का टर्न ओवर जिस कम्पनी का सबसे ज्यादा होगा उसे मंदिर की सुरक्षा का ठेका मिलेगा. क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा लि का टर्न ओवर सबसे ज्यादा 475 करोड़ था। इसी आधार पर ठेका उसे दे दिया गया.

    Share:

    सिंधिया समर्थक नेता ने BJP से दिया इस्तीफा, कल थामेंगे कांग्रेस का दामन

    Tue Jun 13 , 2023
    शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी कांग्रेस (Shivpuri Congress) के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे बैजनाथ सिंह यादव (Former District President Baijnath Singh Yadav) फिर से 14 जून को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण (congress membership) करेंगे। प्रदेश में दल-बदल के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए बैजनाथ सिंह यादव ने बीजेपी में कार्यकर्ताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved