• img-fluid

    कानूनी जंग हारी Jeff Bezos की कंपनी, एलन मस्क के अंतरिक्ष यान से ही चंद्रमा जाएंगे नासा के यात्री

  • November 06, 2021

    वाशिंगटन। अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Amazon owner Jeff Bezos) की रॉकेट कंपनी (Rocket Company) ब्लू ऑरिजिन (blue origin) कानूनी जंग हार गई है। ब्लू ऑरिजिन (blue origin) का आरोप था कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (US space agency) नासा ( NASA) ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (Elon Musk’s company SpaceX) के साथ चंद्रमा से जुड़े एक मिशन के लिए गैरकानूनी ढंग से करार किया है। अमेरिकी अदालत ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। अमेरिकी अदालत के फैसले के बाद अंतरिक्ष की दुनिया को लेकर महीनों से चली आ रही लड़ाई खत्म हो गई है। इसी के साथ 1972 के बाद चंद्रमा पर इंसानों को भेजने की दिशा में दुनिया के दो सबसे अमीर व्यक्तियों के जीवन के लक्ष्य का भी फैसला साफ हो गया है।
    न्यायाधीश रिचर्ड ए. हर्टलिंग ने ये फैसला सुनाते हुए ये भी कहा कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान से ही से ही नासा के यात्री चंद्रमा को रवाना होंगे और वहां से लौटेंगे। अदालत के इस फैसले के बाद अंतरिक्ष में स्पेसएक्स को बड़ी कानूनी जीत हासिल हुई है जो उसके भविष्य की राह आसान बनाएगी। मालूम हो कि स्पेसएक्स को अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचाने में महारथ हासिल है। पहले नासा ने बेजोस की कंपनी के साथ यह करार किया था।



    हमने उठाया था सुरक्षा का मसौदा
    ब्लू ऑरिजिन के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने अपने कानूनी पक्ष के जरिए नासा और स्पेसएक्स के बीच हुए करार के बीच सुरक्षा मसले को उठाया था। इस पर अभी भी गौर करने की जरूरत है। नासा के प्रवक्ता ने कहा है कि अगले साल घोषित होने वाले चंद्र मिशन की तैयारी को दोबारा शुरू करने का वक्त आ गया है।

    चांद से वापसी में लगेगा वक्त
    ब्लू मून के अदालत जाने के बाद नासा ने स्पेसएक्स के साथ अपना काम कुछ समय के लिए रोक दिया था। ब्लू ऑरिजिन ने अगस्त में नासा पर आरोप लगाया था कि उसने स्पेसएक्स को 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर का फंड गलत तरीके से आवंटित किया था। ये फंड दो मून मिशन के लिए नासा की ओर से जारी किया गया था।

    बेजोस ने नासा-स्पेसएक्स को दीं सफल होने की शुभकामनाएं
    ब्लू ऑरिजिन के मालिक जेफ बेजोस ने अदालत के फैसले के बाद ट्वीट कर कहा कि हम ये फैसला नहीं चाहते थे। हालांकि हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। नासा और स्पेसएक्स के बीच हुआ करार सफल हो इसके लिए शुभकामनाएं। एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि न्यायाधीशों ने आपको जज किया है।

    2024 में चंद्रमा पर जाने की तैयारी
    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिका वर्ष 2024 में चंद्रमा पर कदम रखेगा। नासा ने बताया था कि मून मिशन के तहत दो स्टारशिप को चंद्रमा पर भेजा जाएगा। दूसरे स्टारशिप से सभी अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटेंगे। ब्लू ऑरिजन ने नासा को अपने करार पर दोबारा विचार करने को कहा है।

    Share:

    MP: दिवाली की रात सड़क पर खड़ी कार में मिली दंपति की लाश, जानिए क्या है मामला

    Sat Nov 6 , 2021
    देवास। देवास (Dewas) में दिवाली की रात एक सनसनीखेज वाकया हुआ। यहां एक कार में दंपति की लाश (couple dead in car) मिली। पत्नी का गला चाकू से रेत कर दिया गया था और ड्राइविंग सीट पर पति की लाश पड़ी थी। मृतक एक सरकारी स्कूल में शिक्षक (teacher in government school) था। पुलिस का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved