• img-fluid

    कंपनी ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका, Microsoft Internet Explorer इस दिन तक बंद हो जाएगा

  • May 21, 2021

    नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Microsoft ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने पॉपुलर वेब ब्राउजर Internet Explorer बंद करने का फैसला लिया है। Microsoft Internet Explorer ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों की सेवा की है। अब Microsoft ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले वर्ष 2022 में 15 जून को रिटायर हो जाएगा।

    कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, माइक्रोसॉफ्ट एज इस जिम्मेदारी और अधिक को संभालने में सक्षम होने के साथ, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लिकेशन को 15 जून, 2022 को विंडोज 10 के कुछ वर्जन के लिए सपोर्ट से बाहर कर दिया जाएगा। इंटरनेट एक्सप्लोरर कभी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउजर था, जिसने 2003 तक लगभग 95 प्रतिशत उपयोग हिस्सेदारी हासिल कर ली थी।

    Microsoft Edge लेगा जगह
    Internet Explorer अगले साल तक चल जाएगा और उसकी जगह पर पूरी तरह से नया Microsoft Edge आ जाएगा। Internet Explorer से Microsoft Edge पर आसानी से स्विच के लिए Microsoft ने कुछ माह पहले Edge के लिए IE मोड तैयार किया था। इस मोड से बिजनेस आसानी से ट्रांजिशन कर सकते हैं और आसानी से नया क्रोमियम बेस्ड ब्राउजर अपना सकते हैं। Microsoft 2029 तक Edge ब्राउजर में IE मोड सपोर्ट के लिए कहता है।

    Share:

    लड़की ने बंदर के साथ करी ये हरकत गुस्से में आए 35 बंदरों ने घेरा कमरे को, बुलानी पड़ी पुलिस

    Fri May 21 , 2021
    गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां की दिव्य नगर कॉलोनी में बंदरों का हाहाकार देखने को मिला है। यहां पर बंदरों का झुंड एक घर की छत पर जा पहुंचा। उसी छत पर एक कमरे में लड़की बैठी थी, जो बंदरों के डर से दरवाजा बंद करने आई। तभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved