नई दिल्ली। टेक कंपनियां अपने वर्कर्स से अच्छा काम करने की उम्मीद करती हैं और बदले में उन्हें रिवॉर्ड्स भी देती रहती हैं। चाइनीज टेक कंपनी Tencent की ओर से भी एक ऐसा ही कदम उठाया गया और कंपनी ने अपने 10,000 वर्कर्स को Huawei Mate Xs फोन गिफ्ट किया है। इस फोन की कीमत करीब 16,999 युआन (करीब 1,83,000 रुपये) है और मजेदार बात यह है कि अब ये फोन ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। यानी कि जिन वर्कर्स को ये फोन्स गिफ्ट में मिले हैं, वे खुद इसे ऑनलाइन बेच रहे हैं।
चाइनीज ब्रैंड Tencent हाल ही में कई बदलावों से गुजरा है और इसके बाद कंपनी के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके बाद कंपनी ने ढेर सारे वर्कर्स को गिफ्ट में हुवावे के फोल्डेबल Mate Xs फोन भेजे हैं। एक इंटरनल इवेंट में Tencent ने 30 सितंबर को PCG (प्लैटफॉर्म ऐंड कंटेंट बिजनस ग्रुप) के कर्मचारियों को ये प्रीमियम फोन गिफ्ट में दिए। हालांकि सामने आया कि ज्यादातर वर्कर्स को इस फोन की जरूरत नहीं है और वे इसके बदले पैसे बनाने बेहतर समझ रहे हैं।
MyDrivers की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस इवेंट के बाद तेजी से ढेर सारे Mate Xs ऑनलाइन सेल के लिए आ गए हैं। सामने आया है कि गिफ्ट किए गए Mate Xs स्मार्टफोन्स को वर्कर्स दोबारा बेच रहे हैं और इन्हें रिसेल के लिए ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। गिफ्ट किए गए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर Tencent वेरियंट का लेबल भी लगा हुआ है और इसका असर डिवाइस की कीमत पर भी पड़ेगा। इसके बाद भी इस फोन को ढेरों लोग खरीदना चाहते हैं और यही इसके ऑनलाइन रिसेल किए जाने की वजह है।
फोल्ड होने वाली स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन की ओरिजनल कीमत चीन में 16,999 युआन (करीब 1.83 लाख रुपये) है लेकिन ऑनलाइन वर्कर्स इसे 19,999 युआन (करीब 2.15 लाख रुपये) तक में बेच रहे हैं। फोल्डेबल फोन हुवावे मेट XS (Huawei Mate XS) को कंपनी हुवावे मेट X के अपग्रेड के तौर पर लेकर आई है। फोन में बाहर की ओर फोल्ड होने वाले डिस्प्ले के अलावा हुवावे का Kirin 990 5G चिपसेट दिया गया है। हुवावे का फोल्डेबल फोन की सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप को टक्कर देता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved