img-fluid

दीक्षा खंडित होने का हवाला देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर दो घंटे अड़े रहे समाजजन, रात को ही शव सेवादार को सौंपा

October 31, 2021

मामला जैन संत विमदसागर की आत्महत्या का
इंदौर। जैन संत आचार्य विमदसागर (Jain saint Acharya Vimad Sagar) आत्महत्या (suicide) मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है। समाजजन और श्रद्धालुजन इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि संतश्री इस तरह का कदम नहीं उठा सकते। पुलिस (police) मामले में कई बिंदुओं पर जांच (investigation) कर रही है। रात को समाज के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाकर प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हैं। ऐसा करने से उनकी दीक्षा खंडित ( initiation fragmented) हो जाएगी। काफी समझाइश के बाद वह मानें और पोस्टमार्टम (post-mortem) हुआ। रात को ही आचार्य का शव सेवादार और उनके साथ आए समाजजनों को सौंप दिया गया।
नंदानगर (Nandanagar) रोड नं. 3 स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर (Shri Parsvnath Digambar Jain temple) संत सदन की पहली मंजिल पर आचार्य विमदसागर (Acharya Vimadsagar) महाराज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। समाजजनों का कहना था कि नायलोन की रस्सी वहां कैसे पहुंची, इसकी भी जांच होना चाहिए। हालांकि मौके पर मौजूद समाज के लोग कोई भी बात बताने को तैयार नहीं थे और अनभिज्ञता जाहिर करते रहे। जब पुलिस आचार्य का शव पोस्टमार्टम के लिए लेने जाने लगी तो एक जैन साध्वी और संत अड़ गए कि पोस्टमार्टम नहीं कराएं, उनकी दीक्षा खंडित होगी। इस पर परदेशीपुरा टीआई पंकज द्विवेदी (Pardeshipura TI Pankaj Dwivedi) ने कहा कि दीक्षा तो आत्महत्या करने से भी खंडित हो गई है। काफी जद्दोजहद के बाद समाजजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। इस बीच इधर-उधर फोन भी घनघनाते रहे। टीआई ने बताया कि रात 10 बजे पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद शव सेवादार अनिल जैन के साथ आए समाजजनों को सौंप दिया गया। आज गोम्मटगिरि ( Gommatgiri) के पास स्थित भूमि पर अंतिम संस्कार (cremation) होगा।


नम आंखों से दी जाएगी विदाई
घटनास्थल के बाहर समाजजनों (Samajjans) के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं, जो आचार्य की आत्महत्या (suicide) को लेकर काफी स्तब्ध थीं और विलाप करती रहीं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि आचार्य इस तरह का कदम उठा लेंगे। आज सैकड़ों नम आंखों से आचार्यश्री को विदाई दी जाएगी। दाह संस्कार से पूर्व बोली लगाकर उस भाग्यश्री का नाम तय किया जाएगा, जो संतश्री को अग्नि देगा।

 

Share:

जानें कंगना रनोट ने क्यों कहा-खूबसूरत सफर का अंत हुआ

Sun Oct 31 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर देश के समसामयिक मुद्दों पर पुरजोर तारीके से अपनी राय रखती हैं। साथ ही वो अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब कंगना रनोट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved