img-fluid

दिल्ली में लगातार हो रही बिजली कटौती से आम जनता बेहद परेशान – आप नेता आतिशी

  • April 10, 2025


    नई दिल्ली । आप नेता आतिशी (AAP leader Atishi) ने कहा कि दिल्ली में लगातार हो रही बिजली कटौती से (Due to the Continuous Power Cuts in Delhi) आम जनता बेहद परेशान है (The Common People are extremely Troubled) ।


    आप पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा कि “कल रात दिल्लीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह पर लंबे बिजली कट लगे। मुझे पूरी रात दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कॉल और मैसेज आते रहे। लोग बहुत परेशान हैं, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार सो रही है।” बिजली संकट के चलते राजधानी के कई इलाकों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। कई जगहों पर घंटों बिजली नहीं थी जिससे लोगों की नींद भी हराम हो गई। आतिशी के अनुसार, यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है क्योंकि मौजूदा सरकार बिजली आपूर्ति व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल रही है।

    इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट थी, और इतनी कम डिमांड पर भी राजधानी के कई इलाकों में कई घंटे बिजली नहीं आई। जबकि पिछले साल हमारी सरकार के दौरान पीक डिमांड 8500 मेगावॉट तक पहुंच गई थी, तब भी बिजली कटौती नहीं हुई थी।”

    केजरीवाल ने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में तापमान और बिजली की मांग और बढ़ेगी, ऐसे में अगर अभी से हालात नहीं सुधारे गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा, “पिछले दस सालों में हमने दिल्ली की बिजली व्यवस्था को बड़ी मेहनत से सुधारा था, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, किसी भी चीज को बनाने में सालों लगते हैं, और उसे बर्बाद करने में सिर्फ कुछ दिन।” आप नेताओं का आरोप है कि भाजपा शासित एलजी प्रशासन राजधानी की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहा, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। पार्टी ने जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।

    Share:

    तहव्वुर राणा के भारत पहुंचते ही लाल किला-जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

    Thu Apr 10 , 2025
    नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahavvur Rana) को आज अमेरिका से भारत लाया गया है। उसे विशेष विमान से लाया गया है। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पर उसके विमान की लैंडिंग से पहले लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved