आचंलिक

कुबरेश्वर धाम में बुधवार को गिरे डोम मामले की जांच करने पहुंची समिति

सीहोर। सीहोर के निकट कुबरेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा को दीक्षा समारोह का आयोजन था, इसमें दूर दूर से आए हुए श्रद्धालु दीक्षा समारोह के बाद यहीं पर ठहरे हुए थे, तभी बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे यहां बना भोजशाला का डोम गिर गया। इससे डोम के नीचे मौजूद श्रद्धालु दब गए। इस हादसे से कुबरेश्वर धाम में अफरा तफरी मच गई थी। घटना के बाद कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, विधायक सुदेश राय जिला अस्पताल में उपचार के आए घायलों के बीच पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

समिति ने शुरू की जांच
कुबरेश्वर धाम में हुए हादसे के बाद गठित जांच समिति में एसडीएम अमन मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आरजी शाक्य, बुधनी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुनील कौरव को शामिल किया गया हैं। जांच दल गुरुवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचा था, जिन्होंने पूरे स्थल का निरीक्षण किया है, प्रबंध समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं से पूछताछ की है।


इनका कहना है
हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय तकनीकी समिति गठित की गई है, जो जांच कर रही है, किन कारणों से यह डोम गिरा, इसकी तकनीकी जांच की जा रही है।
गुंचा सनोवर, एडीएम सीहोर

Share:

Next Post

बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें स्कूल संचालक

Fri Jul 15 , 2022
सरकारी गाइड लाइन का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई नसरुल्लागंज। स्कूल बसों मे बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने के लिए दिशा-निर्देश केंद्र एवं राज्य शासन के निर्देश पर परिवहन कार्यालय द्वारा जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों को निर्देश दिए है कि स्कूल बसों में बच्चों के सुरक्षित परिवहन के […]