उज्जैन। उज्जैन कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा ने बुधवार को जिला चिकित्सालय में पदस्थ एमडी मेडिसीन डॉ. अजय निगम को प्रथम दृष्टया चिकित्सा व्यवस्थाओं के एवज में मरीज से अनुचित राशि वसूल करने के गंभीर व अशोभनीय कृत्य पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है तथा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को उक्त प्रकरण में जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। निलम्बन अवधि में डॉ. निगम का मुख्यालय क्षेत्रीय संचालक कार्यालय स्वास्थ्य विभाग रहेगा। बता दें कि डॉ. अजय निगम ने जिला अस्पताल में उपचार कराने आए एक बुजुर्ग मरीज के इलाज के लिए परिजनों से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग थी। परिजनों ने इलाज के लिए चिकित्सकों को पांच हजार रुपये दिये थे और मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। वहीं, बीते सोमवार को डॉक्टर निगम का रिश्वत लेते एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को ही मामले की जांच के बाद डॉक्टर निगम को निलंबित करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा था। कलेक्टर के प्रस्ताव पर कमिश्नर ने डॉ. निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले की जांच के निर्देश दिये।