इंदौर। पहली बार इंदौर आ रहे प्रदेश के नए मुखिया के स्वागत की कमान विजयवर्गीय के हाथों में रहेगी। कल वे सीधे भोपाल से भाजपा कार्यालय पहुंचे और स्वागत रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं से चर्चा की। उन्होंने सभी से कहा कि स्वागत ऐसा हो कि वे उज्जैन का स्वागत भूल जाए और मालवा की संस्कृति की झलक उसमें देखने को मिले।
26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर आ रहे हैं। इस दौरान बड़ा गणपति मंदिर से उनका कृष्णपुरा छत्री चौराहे तक भव्य स्वागत किए जाने की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय पर एक बैठक रखी गई। बैठक में इंदौर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया। लंबे समय बाद बैठक में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी नजर आईं तो वरिष्ठ नेताओं में कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, उमाशशि शर्मा, गोपीकृष्ण नेमा भी पहुंचे तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा और अन्य पदाधिकारी भी बैठक में पहुंचे थे।
बैठक की अगुवाई भाजपा महासचिव एवं विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने की। वे भोपाल में सीधे विधानसभा सत्र की कार्रवाई स्थगित होने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 26 तारीख को जब मुख्यमंत्री इंदौर आए, तब मालवा की झलक उनके स्वागत में दिखना चाहिए और ऐसा ऐतिहासिक स्वागत होना चाहिए कि वे उज्जैन का स्वागत भूल जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ भी की और कहा कि वे प्रदेश के 230 विधायकों में से एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री हैं। उन्होंने कहा कि 26 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से उनका रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होगा और कृष्णपुरा छत्री पर समाप्त होगा। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि रोड शो के मार्ग पर सभी विधानसभा क्षेत्रों को अलग-अलग जवाबदारी दी जा सके। महाजन ने इंदौर के भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ भी की और कहा कि उन्हीं के कारण इंदौर की सभी 9 सीटों पर आज कमल खिला है। मुख्यमंत्री यादव इसके बाद हुकमचंद मिल मजदूरों के राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा नगर निगम द्वारा तैयार की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved