• img-fluid

    भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिखा छठ पूजा का रंग

  • November 07, 2021


    नई दिल्ली। नई दिल्ली (New Delhi) के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर (NDMC Convention Center) में चल रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive) की बैठक में रविवार को छठ पूजा (Chhath Puja) का रंग (Colour) भी देखने को मिला (Shown) ।


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे तो बैठक स्थल के बाहर भाजपा के पूर्वांचल मोर्चे की महिला कार्यकतार्एं पारंपरिक परिधान में छठी मैया के प्रसाद के साथ छठ महापर्व का लोकगीत गा रही थी। प्रधानमंत्री मोदी बैठक में शामिल होने के लिए गेट तक पहुंच गए थे, लेकिन जैसे ही उन्हें यह लोकगीत सुनाई दिया वो वापस मुड़े लौटकर महिलाओं के पास आएं, उनसे बात की और छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दी।

    प्रधानमंत्री के इस तरह से वापस लौटकर आने और छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने से प्रसन्न महिलाओं ने खुल कर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया ।
    आपको बता दें कि दिल्ली में छठ महापर्व मनाने को लेकर दिल्ली भाजपा और केजरीवाल सरकार के बीच राजनीतिक घमासान जारी है। इस विवाद पर बोलते हुए भाजपा पूर्वांचल मोर्चे की महिला कार्यकतार्ओं ने कहा कि हम अपनी आस्था का महापर्व नहीं छोड़ेंगे। छठ पूजा घाट पर करेंगे, छत पर करेंगे, गार्डन या पार्क में करेंगे, लेकिन छठी मैया की पूजा और व्रत करेंगे जरूर।

    Share:

    सर्दी के मौसम में बेहद लाभकारी है उबले अंडें, सेहत को देता है कमाल के फायदें

    Sun Nov 7 , 2021
    सर्दियों में अंडे खाना फायदेमंद (Eggs beneficial in winter) होता है. ठंड के मौसम में रोजाना 2 अंडे का सेवन शरीर को गर्माहट देता है। सर्दियों में अंडा खाने से कॉमन कोल्ड (Common cold) का खतरा भी कम होता है। खास बात ये है कि ठंड के मौसम में अंडे के सेवन से बैक्टीरिया की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved