जमीन भी यही की…यही के लोगों का था पैसा…
इंदौर। जमीन (Land) भी इंदौर (Indore) के किसानों ( Farmers) की, उस पर कटी कॉलोनी में प्लाट (Plot) खरीदने वाले भी यहीं के लोग थे। नागपुर (Nagpur) का एक कॉलोनाइजर (Colonizer) महज सालभर में जमीन मालिक और प्लाट ख्ररीदने वालों को करोड़ों का चूना लगाकर भाग गया था। 7 साल तक उसने लोगों के रुपयों पर ऐश किया, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।
राऊ पुलिस (Rau Police) ने बताया कि 7 साल से फरार इनामी जालसाज सुरेश पिता देवराव डोईफोड़े निवासी वर्धा रोड बूटी बोरी नागपुर को गिरफ्तार किया है। उसने 2011 में आटम क्वील नामक आवासीय कॉलोनी विकसित करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए के प्लाटों का अनुबंध कर रुपए ले लिए और फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि उसने जिन किसानों से जमीन ख्ररीदी उनके साथ भी धोखाधड़ी की थी। दस महीने में ही उसने यह पूरा खेल किया था। हातोद में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज है। यहां भी कॉलोनी काटने के नाम पर कई प्लाटधारकों से उसने रुपए ले लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved