• img-fluid

    गुना कलेक्टर मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारों से गूंजा कलेक्ट्रेट प्रांगण

  • July 16, 2022

    • 21 लाख लेकर 2 वोटों की धांधली का आरोप

    गुना। महूखान पंचायत में जीती प्रत्याशी महिला जब हारी हुई घोषित हुई तो बवाल खड़ा हो गया विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने मतगणना स्थल से उन्हें बाहर किया शिकायती आवेदन दिया लेकिन किसी ने आवेदन नहीं जिला अफसर लगातार आवेदिका को टरकाते हुए नजर आए, 2 वोटों की धांधली से विरोधी पक्ष की जीत व 21 लाख रुपए लेकर किए गए इस कारनामे की शिकायत कल जिला मुख्यालय पर हुई अफसर जब शिकायती आवेदन लेने नहीं आए तो कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य दरवाजे पर आमजनता ने कलेक्टर मुर्दाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाए तब उपजिला निर्वाचन अधिकारी आरबी सिंडोसकर ने आकर आवेदन लिया संबंधों को न्यायालय जाने की सलाह अफसर के द्वारा दी गई।



    पीठासीन अधिकारी ने दिया पत्र हुई छेड़छाड़ जीती प्रत्याशी हारी
    महूखान पंचायत में सरपंच चुनाव के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा लक्ष्मी बाई अहिरवार को पत्र दिया जिसमें वह 2 वोट से जीत हासिल कर चुकी थी लेकिन विगत दिवस जब वह जीत का प्रमाण पत्र लेने जिला मुख्यालय पर पहुंची तो वहां पर उक्त महिला को 2 वोटों से हारी हुई घोषित कर दिया गया, जमकर हंगामा हुआ हारे प्रत्याशी के पति अरविंद अहिरवार ने 21लाख रुपए की रिश्वत लेने के अफसरों पर आरोप मढे, शिकायती आवेदन भी नहीं लिया गया विगत दिवस जिला मुख्यालय पर जब कलेक्टर मुर्दाबाद के नारे लगे तब कहीं जाकर शिकायती आवेदन लिया और फरियादियों को न्यायालय की शरण लेने की नसीहत दी गई। महू खान पंचायत का अकेला एक ही मामला ऐसा नहीं है जिस में धांधली हुई हो अजय को पंचायतों के जनप्रतिनिधि जो अपने आप में जीता हुआ महसूस कर रहे थे मुख्यालय पर आकर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा सारणीकरण मतगणना के दौरान हुई धांधली की चर्चाओं से शहर का बाजार गर्म है।

    Share:

    Pakistani पूर्व कप्तान ने कोहली को लेकर दिया बयान, कहा- 'भारत में वो सेलेक्टर पैदा नहीं हुआ...'

    Sat Jul 16 , 2022
    नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है और टीम में उनकी जगह पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. लतीफ ने कहा है कि भारत (India) में कोई भी चयनकर्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved