• img-fluid

    स्टेडियम में होने वाले 26 जनवरी के मुख्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर ने की, तो निगम ने स्वच्छताकर्मियों को सहभागी बनाने का किया अनुरोध

  • January 25, 2023


    कल फहराएगा प्यारा तिरंगा… जगमगाए सरकारी भवन
    इंदौर।  गणतंत्र दिवस (republic day) की तैयारी शहरभर में की गई है। सरकारी इमारतों (government buildings) के साथ-साथ निजी बिल्डिंगों (private buildings) पर आकर्षक रोशनी (lights) की गई है। स्कूलों-संस्थाओं, टाउनशिप से लेकर तमाम कार्य स्थलों, विभागों में प्यारा तिरंगा फहराया जाएगा और मुख्य आयोजन नेहरू स्टेडियम ( nehru stadium) में आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर ने की। अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत भी करेंगे। वहीं नगर निगम (municipal corporation)  ने अपील की है कि स्वच्छता के सातवें आसमान को छूने के संकल्प के साथ कल का गणतंत्र दिवस मनाया जाए और झंडावंदन कार्यक्रमों में स्वच्छताकर्मियों को भी सहभागी बनाएं।


    गणतंत्र दिवस (republic day) की पूर्व संध्या पर भी आज कई आयोजन देशभक्ति भरे हो रहे ैहैं। वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जा रहा है। सभी सरकारी विभागों में सुबह झंडावंदन होगा। फिर मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है, जहां जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्टेडियम में ही चल रही तैयारियों की समीक्षा की और पूर्वाभ्यास में भी शामिल हुए। परेड का नेतृत्व कमांडर रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार विवेक परमार करेंगे। परेड में आरएपीटीसी, फस्र्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), पीटीसी इंदौर, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड तथा यातायात पुलिस आदि प्लाटून के दल शामिल होंगे। साथ ही बीएसएफ बैंड भी परेड में शामिल रहेगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम ठीक 9 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। राष्ट्रीयगान होगा। मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। विभिन्न प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत करेंगे। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां निकाली जायेंगी। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गणतंत्र दिवस पर नागरिकों की सहभागिता के मद्देनजर जूम मीटिंग की और झंडावंदन में स्वच्छताकर्मियों को सहभागी बनाने, कार्यक्रम स्थल पर भारत माता, सरस्वती माता के साथ डॉ. आम्बेडकर के चित्र लगाने का अनुरोध भी किया और आयोजन की जानकारी दिए गए नम्बर पर भेजने को भी कहा। वहीं प्रशासनिक संकुल, नगर निगम मुख्यालय, प्राधिकरण सहित गांधी हॉल, राजवाड़ा सहित सरकारी इमारतों और गांधी हॉल, राजवाड़ा जैसी ऐतिहासिक इमारतों पर रोशनी भी की गई। वहीं निजी प्रतिष्ठानों, शॉपिंग मॉल में भी रोशनी के साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर आकर्षक डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। हाईकोर्ट परिसर में भी ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसमें जजों के साथ अभिभाषक व अन्य कर्मचारी शामिल रहेंगे।

    Share:

    पीयूष गोयल ने कहा- चुनौतियों के बावजूद 300 अरब डॉलर के पार पहुंचेगा सेवाओं का निर्यात

    Wed Jan 25 , 2023
    गांधीनगर। दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद निर्यात के मोर्चे पर भारत का सेवा क्षेत्र काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में देश से सेवाओं का निर्यात करीब 20 फीसदी बढ़कर 300 अरब डॉलर के लक्ष्य के पार पहुंच जाएगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved