विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मुख्य आतिथ्य में आज इफको द्वारा विदिशा में सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्र्यक्रम की अध्यक्षता एपेक्स बैंक भोपाल के प्रबंध निदेशक पीएस तिवारी ने की। कार्र्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एपेक्स बैंक भोपाल के वरिष्ठ महाप्रबंधक केटी सज्जन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान इफको भोपाल के उपमहाप्रबंधक आरके एस राठौर ने इफको के नवाचार नैनो उर्वरकों महत्व, कार्यविधि एवं उपयोग के संबंध में तथा इफको के उपमहाप्रबंधक डीके सोलंकी ने इफको के अभिनव उत्पाद जल विलेय उर्वरकों एवं विशिष्ट उत्पादों के महत्व एवं उपयोग के अलावा राज्य विपणन प्रबंधक इफको प्रकाश पाटीदार ने उक्त उत्पादों के विक्रय पश्चात उपस्थित समिति प्रबंधकों को समितियों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले की समस्त समितियों को रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण, मानवों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों को कम करने के लिए नैनो उर्वरकों के विक्रय एवं उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया।
एपेक्स बैंक भोपाल के प्रबंधक संचालक पीएस तिवारी के द्वारा समितियों को और अधिक सक्षम बनाने के उद्देश्य से इफको के उत्पादों को कृषक उन्मुखी उचित दर एवं उच्च गुणवत्ता युक्त बताते हुए कृषि एवं सहकारिता को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया तथा एपेक्स बैंक भोपाल के महाप्रबंधक केटी सज्जन द्वारा सहकारी समितियों को व्यवसायिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु आधुनिक एवं गैर अनुदानित उत्पादों के र्विक्रय हेतु प्रोत्साहित किया। अंत में कार्र्यक्रम का संचालन कर रहे । अविनाश खरे मुख्य प्रबंधक इफको विदिशा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त सहकारी सम्मेलन में जिले के समस्त सहकारी समितियों के विक्रय सहायकों, समिति प्रबंधकों, पर्यवेक्षकों एवं शाखा प्रबंधकों सहित लगभग 380 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved