• img-fluid

    ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने 10 चौराहों पर पहुंचे खुद कलेक्टर…

  • June 27, 2024

    इंदौर। शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह खुद आज सुबह 10 चौराहों का दौरा करने निकले। बिचोली हप्सी से शुरू किए गए अभियान में रेडिसन चौराहा, सत्य साईं चौराहा, विजयनगर ,बापट, पाटनीपुरा, इंडस्ट्री हाउस, जीपीओ ,अग्रसेन चौराहा शामिल किया गया। राजवाड़ा पहुंचकर कलेक्टर ने ट्रैफिक के दौरान आ रही समस्याओं को भी देखा।ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में विभाग को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर जितनी तेजी से विकास कर रहा है, व्यस्त मार्गों और चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ते जा रहा है ।

    पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा वाहन पार्क किया जा रहे हैं ,वहीं लेफ्ट टर्न को लेकर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आयोजित बैठक में ट्रैफिक विभाग ने व्यवस्था के दौरान आ रही परेशानियों का उल्लेख किया था। विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि मल्टी लेवल पार्किंग होने के बावजूद भी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने वाहन पार्क हो रहे हैं। ई-रिक्शा, भारी वाहनों का अव्यवस्थित तरीके से संचालन हो रहा है। वहीं जहां तहां मनमाने तरीके से चाट-चौपाटी विकसित हो गई हैं। इसके बाद कलेक्टर आज सुबह खुद मौका मुआयना करने पहुंचे। लेफ्ट टर्न के साथ-साथ इन चौराहों पर लग रहे अस्थाई मार्केट का भी मुआयना किया गया। जल्द ही व्यापारियों की बैठक बुलाकर उन्हें समझाइश दी जाएगी ओर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की जायेगी। राजवाड़ा क्षेत्र से ई-रिक्शा प्रतिबंधित करने की कार्रवाई को अच्छा प्रतिसाद मिला है अब राजवाड़ा सहित शहर में भी ई रिक्शा के संचालन पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है । कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर सपना लोवंशी ,नगर निगम आयुक्त सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

    Share:

    रात में घर में घुसा था चोरी करने, लेकिन बना लाया पति-पत्नी के अंतरंग पलों का वीडियो

    Thu Jun 27 , 2024
    दुर्ग. एग्जाम में असफल (fail in exam) होने पर एक छात्र (Student) ने चोरी (Theft) को अपना करियर (career) चुना और इसे अपना पेशा बना लिया। ऐसे में उसने एक ऐसी हैरान कर देने वाला घटना को अंजम दिया कि एक कपल की इज्जत दांव (Respect for the couple) पर लग गई। एक रात पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved