डिंडौरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी जिले (Dindori district) में कलेक्टर (collector) एक एंबुलेंस ड्राइवर ( ambulance driver) पर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने ऑनस्पॉट (onspot) ही फैसला सुना दिया। इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में डिंडौरी के कलेक्टर रत्नाकर झा एक युवक से गंदगी साफ कराते दिख रहे हैं। दरअसल पार्किंग में एक युवक को कलेक्टर साहब ने थूकते देख लिया था। जिसके बाद पहले तो उन्होंने युवक को जमकर डांटा, फिर उसी से वो गंदगी भी साफ करवाई। युवक एंबुलेंस ड्राइवर है। कलेक्टर रत्नाकर झा सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। अभी वो जायजा ले ही रहे थे कि एक युवक पार्किंग एरिया में गुटखा थूकते नजर आ गया। युवक को थूकते देख रत्नाकर झा नाराज हो गए और युवक को पहले तो जमकर सुनाया, फिर ड्राइवर को थूक साफ करने के लिए कहा। जिसके बाद ड्राइवर ने रूमाल से थूक साफ करना चाहा, लेकिन रत्नाकर झा ने उसे उसके हाथ से ही थूक को साफ करवाया। इस घटना का वीडियो यहां खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved