• img-fluid

    सिवनी के पेंच पार्क की कालर वाली बाघिन ने ली अंतिम सांस

  • January 16, 2022

    सिवनी। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क की टी-15 कालिर वाली बाघिन (The tigress of the world-famous Pench National Park with T-15 Kalir) ने शनिवार को पेंच नेशनल पार्क के भूरादत्त नाला के सीताघाट (Sitaghat of Bhuradutt Nala of Pench National Park) में सूर्यास्त के समय अंतिम सांस ली है। यह बाघिन पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रही थी।

    मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा दिलाने में अहम योगदान देने वाली पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिन कालरवाली के नाम विश्व में सर्वाधिक संख्या में प्रसव और शावकों के जन्म का कीर्तिमान है। सितम्बर 2005 में जन्मी कालरवाली अब तक 8 बार में 29 शावकों को जन्म दे चुकी है, जो एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड है। यह एक साथ 5 शावकों को भी जन्म दे चुकी है।वहीं कालरवाली बाघिन की अपनी मां और भाई-बहनों के साथ बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म टाइगर स्पाय इन दा जंगल भी काफी लोकप्रिय है।
    [relost]
    ज्ञात हो कि विश्वविख्यात 16 वर्षीय व 29 शावकों की मॉं और कालर वाली बाघिन पिछले कुछ हफ्तों से वह बुढ़ापे से कमजोर हो गई थी। उसकी अच्छी तरह से पेंच प्रबंधन द्वारा देखभाल की गई और उसका असाधारण जीवन कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्तियों से उसकी सुरक्षा का प्रमाण है। उसे कोई चोट या बीमारी नहीं थी; केवल बुढ़ापे के आगे वह झुक गई। वह एक रानी की तरह रहती थी और रानी की तरह ही उसने अंतिम सांस ली। अपने अंतिम क्षणों में भी, वह राजसी, आत्मविश्वासी और अपने आचरण को बनाए रखने वाली थी। शनिवार को उसने शरीर को छोड़ने से पहले,एक सुंदर धारा के करीब एक स्थान चुना (भूरादत्त नाला के पास सीताघाट में) जहां एक धुंधली सर्दियों में सूर्यास्त के उसने अंतिम सांस ली। इस दौरान चीतलों का एक झुंड आकर कालर वाली बाघिन को अंतिम समय में सम्मान दिया।

    पेेंच टाइगर रिजर्व में टी-15 (कॉलरवाली बाघिन) ने अक्टूबर 2010 में तीसरे लिटर में पांच शावकों को जन्म दिया है। उन्हीं शावकों में से एक मादा शावक ने, जो अब टी-4 (पाटदेव) बाघिन के नाम से जानी जाती है, ने अपने चौथे लिटर में 10 वर्षों के पश्चात् 30 नवम्बर 20 को 5 शावकों को जन्म दिया है। टी-4 बाघिन ने पहले लिटर में वर्ष 2014 में 4 शावक, दूसरे लिटर में वर्ष 2017 में पुनः 4 शावक एवं तीसरे लिटर में वर्ष 2019 में 3 शावक को जन्म दिया है। अब तक टी-4 बाघिन कुल 16 शावकों को जन्म दे चुकी हैं। टी-4 बाघिन के चौथे लिटर के 5 शावक को जन्म दिया था।

    Share:

    उज्जैन में चाइना डोर से युवती की मौत के बाद प्रशासन ने पतंग विक्रेता का मकान गिराया

    Sun Jan 16 , 2022
    उज्जैन । चाइना डोर (China Dor) से शनिवार को एक युवती की मौत के बाद (After the Death of the Girl) जागे जिला प्रशासन (Administration) ने आज चाइना डोर बेचने वाले लोगों की सूची बनाकर कार्रवाई शुरू की है और एक पतंग विक्रेता का मकान (Kite Seller’s House) गिरा दिया (Demolished) । अन्य पर कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved