• img-fluid

    बादलों ने रोकी सूरज की राह, 2 दिन से आसमान बादलों से पटा

  • December 13, 2020


    फुहारों का दौर जारी, ठंड में बारिश जैसा मौसम
    इंदौर। दिसंबर के 2 सप्ताह खत्म हो चुके हैं और कड़ाके की सर्दी के समय बारिश के मौसम का आनंद मालवा और इंदौरी उठा रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए तो मौसम सुहाना है, लेकिन अस्थमा, हार्ट अटैक की बीमारियों से ग्रस्त एवं बुजुर्ग-बच्चों के लिए मौसम का बदलाव स्वास्थ्य पर विपरीत असर भी डाल सकता है। 2 दिन से आसमान बादलों से पटा हुआ है और सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं।
    किसानों को उम्मीद थी कि मौसम का यह परिवर्तन उनके लिए खुशियां लेकर आएगा और मावठे की तरबतर करने वाली बारिश इस मौसम में होगी, लेकिन पिछले 2 दिनों से फुहारों से ही संतुष्टि करना पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी कह दिया है कि तेज बारिश के आसार कतई नहीं हैं। तापमान की बात करें तो रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और दिन का तापमान 22 डिग्री के करीब चल रहा है। उत्तर की हवाओं ने एक बार फिर पूर्व-दक्षिण रुख कर लिया है। आसमान बादलों से पटा पड़ा है। घने काले बादलों ने 2 दिन से सूरज के दर्शन नहीं होने दिए और रविवार के दिन भी सुबह 10 बजे तक घने बादल आसमान में डेरा जमाए हुए हैं। बादलों के छंटने का इंतजार सभी को है। इसके बाद ही कोहरे और धुंध का साथ रहेगा। वहीं पूर्वी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर भी मालवा के मौसम में खुलेगा, यानी इस सप्ताह में कड़ाके की सर्दी का इंतजार इंदौर के लिए खत्म होने वाला है।

    Share:

    सडक़ पर खजाना : खुदाई में मिली अशर्फियां

    Sun Dec 13 , 2020
    मऊथ। यूपी के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के माहपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 6 लेन के निर्माण के दौरान जब मिट्टी की खुदाई की जा रही थी तभी खुदाई करने वाले ग्रामीणों को अशर्फियों के साथ ही प्राचीन मूर्तियां हाथ लगीं। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस खबर के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved