सप्रमाण डीआरएम को की गई शिकायत
इंदौर। रेलवे (railway) के इंदौर यार्ड (Indore yard) में मेंटेन होने वाली ट्रेनों की सफाई व्यवस्था (cleanliness system) घटिया स्तर तक पहुंचने लगी है। ट्रेनों के बेसिन, टॉयलेट और कॉरिडोर (Basin, toilet and corridor) में अक्सर गंदगी, कचरा दिखता है। जिस एजेंसी के पास ट्रेनों की सफाई का जिम्मा है, वह लापरवाही से काम कर रही है।
इससे रेलवे की छवि तो धूमिल हो ही रही है, यात्रियों का सफर खराब होता है। इस आशय की शिकायत जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल ने रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार को की है। उन्होंने अवंतिका एक्सप्रेस के एक कोच की गंदगी का फोटो डीआरएम को भेजते हुए व्यवस्था में कसावट लाने का आग्रह किया है। बाकलीवाल ने बताया कि पिछले दिनों ट्रेन के एस-3 कोच का बेसिन गंदगी से भरा था। इससे साफ होता है कि अधिकारी भी सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने डीआरएम से आग्रह किया है कि एजेंसी पर कार्रवाई के साथ अफसरों को भी लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश जारी किए जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved