निगम के कार्यक्रम में वार्ड चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं का जमावड़ा
इन्दौर। कल दो नंबर विधानसभा में आईटीआई चौराहे पर हुए मास्क वितरण कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला के आने की खबर भाजपाइयों को क्या मिली, निगम चुनाव के दावेदारों ने वहां भीड़ लगा ली। कई पूर्व पार्षद भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रह पाई।
नगर निगम हर क्षेत्र में मास्क बैंक बनाकर मास्क वितरण कर रहा है। कल दो नंबर विधायनसभा में कार्यक्रम रखा गया था। इसमें विधायक रमेश मेंदोला भी पहुंचे। चूंकि वार्ड आरक्षण हो चुका है और दो नंबर में पार्षद चुनाव के दावेदारों की भरमार है और कई पुराने पार्षद भी अपनी दावेदारी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी को लेकर कल सभी मेंदोला के आगे-पीछे घूमते रहे और उन्हें घेरकर खड़े हो गए। हर दावेदार चाह रहा था कि वह अपनी सक्रियता बताए, इसलिए सोशल डिस्टसिंग भी नहीं रह पाई, जबकि आयोजन ही सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देने और मास्क पहनाने के लिए रखा गया था। निगम के अधिकारी भी चुपचाप खड़े ये तमाशा देखते रहे।
विधायकों से निगम बंटवा रही है मास्क
नगरीय प्रशासन विभाग ने 1 से 15 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान शुरू किया है, लेकिन 7 तारीख को निगम ने सांसद शंकर लालवानी से इस अभियान का शुभारंभ करवाया और बाद में हर विधानसभा क्षेत्र में विधायकों से मास्क बंटवाए। विधायक महेन्द्र हार्डिया, जीतू पटवारी, रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ के क्षेत्र में यह आयोजन हो चुका है, जहां मास्क बैंक बनाकर लोगों को मास्क दिए जा रहे हैं और अगर कोई दानदाता फ्रेश मास्क देता भी है तो वह ले रहे हैंं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved