img-fluid

वेलेंटाइन-डे पर शहर को मिलेगा ‘गैरेज ऑन व्हील’ का तोहफा

February 06, 2022

  • महिलाएं ही करेंगी गैरेज का संचालन

इंदौर। इंदौर (Indore) में इस वेलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) पर शहर को महिलाओं द्वारा संचालित किए जाने ‘गैरेज ऑन व्हील’ (garage on wheel) का तोहफा मिलेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ‘गैरेज ऑन व्हील’ में दो महिला मैकेनिक और एक महिला ड्राइवर (female driver) होंगी, जो मौके पर या घर पर पहुंचकर दो पहिया वाहन की सर्विस करेंगी।

नवंबर में इसकी तैयारियां शुरू की गई थी। वैन तैयारी और टूल्स खरीदने के साथ ही अब पूरी तैयारी कर ली गई है। यूं तो इस दिसंबर में ही शुरू हो जाना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसे शुरू करने में एक महीना ज्यादा लग गया। अब 14 या 15 फरवरी को इसकी शुरुआत हो जाएगी, जिसके बाद उन महिलाओं को राहत होगी, जिनके दो पहिया वाहन रास्ते में खराब हो जाते हैं या वे उसे रेगूलर सर्विस (regular service) के लिए गैरेज या सर्विस सेंटर (service Center) तक नहीं ले जा पातीं।


इसकी शुरुआत इंदौर में पहला महिला गैरेज शुरू करने वाले समान सोसायटी (Society) कर रही है। इंदौर में इसकी सहायता से दो महिला गैरेज संचालित किए जा रहे हैं, जिनकी महिला मैकेनिक्स को नवंबर में दिल्ली (Delhi) में सम्मानित भी किया जा चुका है। ‘गैरेज ऑन व्हील’ को आप तक बुलाने के लिए समान सोसायटी एक नंबर जारी कर रही है। समान सोसायटी के राजेंद्र बंधु (Rajendra brothers) ने बताया कि वैन में पूरी टूल किट के साथ कुछ जरूरी पाट्र्स रखे गए हैं, ताकि कम से कम समय में मौके पर ही गाड़ी में आई समस्या को सुधारा जा सके।

Share:

इंदौर से पुणे जा रहे व्यापारी के बैग से मिले दो जिंदा कारतूस

Sun Feb 6 , 2022
एयर लाइंस ने पुलिस को सौंपा, पुलिस ने गिरफ्तार किया, आज कोर्ट में पेश करेंगे इंदौर , विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर शनिवार रात पुणे (Pune) जा रहे एक यात्री (Passenger) के बैग (Bag) से पिस्टल (Pistol) के दो जिंदा कारतूस (Cartridge) मिले। जांच के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved